अतरौलिया आज़मगढ़:दसवीं सालाना उर्स को लेकर मदरसा जामिया इजहारूल उलूम की बैठक संपन्न

दसवीं सालाना उर्स को लेकर मदरसा जामिया इजहारूल उलूम की बैठक संपन्न

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलियाआजमगढ़ जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम जहांगीरगंज में मेमोरे मिल्लत इंतजामिया कमेटी के तत्वाधान में जामिया के प्रिंसिपल मौलाना याकूब साहब नईमी के अध्यक्षता में मदरसा जामिया इज़हारुल उलूम में एक बैठक की गई ।जिसमें जामिया अरबिया दारुल उलूम के पूर्व शेखुल हदीस स्वर्गीय अल्लामा अलहाज मोहम्मद कौसर खान नईमी का दसवां सालाना उर्स मेमोरे मिल्लत आगामी 13 दिसंबर 2021 को मनाने का फैसला लिया गया जिसकी सरपरस्ती (अध्यक्षता) हाफिज सैयद ओवैश मुस्तफा वास्तवि कादरी सज्जादा नशीन खानकाह बिलग्राम शरीफ हरदोई करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (खास मेहमान) शाहजादा अनीस मिल्लत सैयद अजीज अशरफ अशरफी अल जिलानी सदर जामा बीबी फाउंडेशन दरगाह किछौछा शरीफ रहेंगे। उर्स के खास मोकर्रिर ( मुख्य वक्ता) अल्लामा सैयद अनीस कादरी मालेगांव महाराष्ट्र अपने खिलाफ (तकदीर )से नवाजेगे ।मेमोरे मिल्लत इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सुबहानी ने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह बाद नमाजे फजि़र कुरान खानी, बाद नमाजे असिर गुल वह चादर पोसी, बाद नमाजे मगरिब लंगरे आम तथा बाद नमाजे ईशा कांफ्रेंस व जलसे का प्रोग्राम किया जाएगा। मौलाना सुबहानी ने सभी अकीदत मन्दों को उर्स में हाजिर होने की अपील की है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर:सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत रोड पर लगा अतिक्रमण हटवाया गया

Thu Dec 9 , 2021
सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत रोड पर लगा अतिक्रमण हटवाया गया लखीमपुर की खीरीलखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत […]

You May Like

advertisement