अतरौलिया आज़मगढ़:विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि आज़मगढ़ जनपद के अतरौलिया विधानसभा के अहिरौला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. संग्राम यादव के नेतृत्व पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा को पूर्व मंत्री बलराम यादव ने मड़ना बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो अहरौला बाजार होते हुए चांदनी चौक पर आकर जनसभा में तब्दील हो गई। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रभु दीन यादव रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख बर्मन यादव ने किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव की जनसभा में इतनी भीड़ को देखकर डर गई है तभी हमारे नेताओं के पीछे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगा दिया गया है। सरकार हम लोगों की जनसभाओं को देख कर भयभीत है। सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में पेपर लीक हो जा रहे हैं। वहीं उन्होंने अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर बताया कि मैंने अपने लेटर पैड पर लिख कर सैकड़ों बार सरकार को पत्र भेजा लेकिन सरकार ने इस मार्ग को नहीं बनवाया साथ ही उन्होंने यह ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही 2 महीने के अंदर इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सरकार तानाशाहों की सरकार है। इनकी भाषा पूरी तरह से तानाशाही की भाषा है। लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता पूरी तरह से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। इस मौके पर लालमन यादव, सुनील यादव, श्रवण यादव, ब्लॉक प्रमुख अतरौलिया चन्द्रशेखर यादव, दादा गुप्ता, रामदीन मौर्य, श्यामधर चौबे, उदयराज यादव, मुस्तकीन अहमद, मुकेश यादव, इंद्रमणि यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरबंस कूपर के बेटे ने पिता का नाम हटाकर खुद का लिखा,

Mon Dec 20 , 2021
देहरादून: 8 बार के विधायक हरबंस कपूर का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ और हरबंस कपूर काफी लोकप्रिय नेता थे और बीजेपी के सीनियर विधायकों में भी हरबंस कपूर आते थे। हरबंस कपूर 78 साल के थे और देहरादून के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक थे। हरबंस कपूर उत्तराखंड […]

You May Like

Breaking News

advertisement