अतरौलिया आज़मगढ़: बकरीद त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस संग पीएससी ने किया रूट मार्च

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़
बता दे कि बुधवार को बकरीद त्यौहार को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने समूचे नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों को अमन चैन तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। नगर में जामा मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों तथा बब्बर चौक, केसरी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रोडवेज तथा मदियापार मोड़ समेत अन्य इलाकों में पुलिस तथा पी ए सी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगो को शांति का संदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बकरीद त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं ।कहीं भी खुले में कुर्बानी नहीं होगी तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। कुर्बानी देने के बाद मलबे को जमीन में गड्ढा खोदकर उसे ढके तथा मस्जिदों में बकरीद की नमाज में सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति होगी बाकी लोग अपने अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें। उन्होंने बताया कि प्रशासन हमेशा लोगों के साथ हैं। शांति व्यवस्था कायम रखते हुए बकरीद का त्यौहार मनाए साथ ही साथ कोविड- प्रोटोकाल के अनुसार नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही बकरीद त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय समेत भारी पुलिस बल तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी हैं अच्छी पुस्तकें - उदय रंदेव

Tue Jul 20 , 2021
कोटकपूरा (उदय रंदेव)वी वी न्यूज़ डॉ. चंदा सिंह मरवाहा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटकपूरा में साप्ताहिक पुस्तक मेले ने छात्राओं के मन पर गहरी छाप छोड़ी। ये बातें उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप देओड़ा ने आज कोटकपूरा के अपने दौरे के दौरान कही।प्रधानाचार्य श्री प्रभजोत सिंह ने कहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement