अतरौलिया आज़मगढ़: पूर्वांचल वि०वि० की परीक्षा में उड़ाकादल की चॉदी,वसूली जारी

पूर्वांचल वि०वि० की परीक्षा में उड़ाकादल की चॉदी,वसूली जारी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ आजमगढ़ जनपद में इस समय पूर्वांचल वि०वि० की परीक्षायें संचालित हैं। इस परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिये वि०वि० द्वारा पर्यवेक्षक और उड़ाकादल की टीमें गठित की गयी हैं। यह काम दो राउंड मे होता है।पहले राउंड मे एक पर्यवेक्षक और चार उड़ाकादल की टीमें वि०वि० द्वारा गठित की गयी थीं। इन टीमों का कार्यकाल 22अप्रैल को समाप्त हो गया। इसके बाद वि०वि० द्वारा उड़ाकादल की चार नयी टीमों का गठन गया है । यह सभी टीमें नकल रोकने के लिये बनायी गयी हैं। यह लोग नकल रोकने के बजाय घूम घूम कर हर कालेज से रूपया 10,000 से लेकर 15000 तक की वसूली कर रहे हैं। उड़ाकादल प्रभारी बनाने के नाम पर वि०वि० का शिक्षक संघ पैसा लेता है और अपने चहेतों को इन टीमों का प्रभारी बनाता है। इस काम को सम्पन्न करवाने के लिये जनपद आजमगढ़ में कुछ एजेण्ट हैं । इन एजेण्टों के जरिये शिक्षक संघ अध्यक्ष के पास वसूली का पैसा जाता है। कालेजों के कई प्रबंधकों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। यह चर्चा जोरों पर है कि वि०वि० शिक्षक संघ अध्यक्ष इस समय वसूली में मस्त हैं। कालेजों द्वारा परीक्षार्थियों से प्रति परीक्षार्थी दो दो हजार रूपये की वसूली की गयी है। जनपद आजमगढ़ के समाजसेवी श्री रामचंद्र राय ने उ०प्र० शासन से मॉग किया है कि शासन अपने स्तर से इस भ्रष्टाचार की जॉच करवाये और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे। श्री राय ने कहा कि इन लोगो के विरुद्ध मै उ०प्र० शासन को पत्र लिखूंगा।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री भगवान परशुराम एवं आद्य गुरु शंकराचार्य जयन्ती पर्व पर ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा द्वारा विशेष प्रस्तुति

Fri Apr 29 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पानीपत : आयुर्वेदिक शास्त्री अस्पताल के संचालक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा ने आज श्री परशुराम जन्म महोत्सव पर विशेष चर्चा करते हुए बताया की श्रीमद्भगवतगीता के 15 वें अध्याय का श्लोक है…ममो वांशे जीव लोके जीवभूता सनातनः…ईश्वर अंश जीव […]

You May Like

advertisement