अतरौलिया आज़मगढ़ : राजा जयलाल सिंह 100शैया संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन

राजा जयलाल सिंह 100शैया संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आज़मगढ़ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा जिसके अंतर्गत क्तदान शिविर, स्वास्थ्य मेला, स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन समेत कई कार्यक्रम भाजपा संगठन द्वारा किया जाएगा। 
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी ( महात्मा गांधी) की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी रहे जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने की। इस कार्यक्रम के संयोजक संतराम निषाद तथा सह संयोजक सुभाष निषाद रहे। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने की ।कार्यक्रम के संयोजक रजनीकांत पांडे व सह संयोजक आनंद तिवारी रहे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गरीब तथा सबसे निचले तबके के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया ।मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें कोरोना काल के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को बधाई तथा समाज के सबसे निचले तबके तक लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 12 विभाग के काउंटर लगाए गए थे जहां लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर दवा वितरण किया गया ।मुख्य अतिथि जितेंद्र  सिंह गुड्डू ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन से गरीब तबके तक के लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपनों का भारत साकार हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो गांधी जयंती के अवसर पर समापन होगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्वस्थ अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों तथा महिला डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही जरूरी दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर डॉ पीके राय चेस्ट फिजीशियन, डॉक्टर शाहिद जमाल मेडिसिन, डॉ आर पी पाल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ मनोज कुमार डेंटल ,डॉ हेमंत कुमार नाक कान गला, डॉ मुकेश कुमार जनरल सर्जन, डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी फिजीशियन ,डॉक्टर संतोष चिकित्सा अधिकारी ,डॉ दिनेश कुमार चेस्ट फिजिशियन ,डॉ पंकज यादव, डॉक्टर चंद्रगुप्त मौर्य, डॉ जितेंद्र, डॉ शिवकुमार, धर्मेंद्र निषाद राजू, श्याम बिहारी चौबे, रमेश सिंह रामू, रिंकू मोदनवाल ,आनंद तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया: भाजपा नेता डॉक्टर संजयन त्रिपाठी का हुआ जोरदार स्वागत

Sun Sep 18 , 2022
भाजपा नेता डॉक्टर संजयन त्रिपाठी का हुआ जोरदार स्वागत विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि अयोध्या से आजमगढ़ जाते समय अतरौलिया स्थित शांति चौक पर भाजपा नेता नवीन सिंह व हिमांशु पांडे के संयुक्त नेतृत्व में डॉ संजयन त्रिपाठी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान नवीन […]

You May Like

Breaking News

advertisement