अतरौलिया आज़मगढ़:शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, सपा प्रत्याशी की हुई जीत, पांचवीं बार बने ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया ब्लॉक परिसर में 11:00 बजे से मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चालू हुआ। जिसमें एडीएम वित्त ,उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, तहसीलदार बुढ़नपुर, प्रभारी निरीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मतदान स्थल के अगल-बगल बराबर चक्रमढ़ कर सुरक्षा में लगे लोगों को दिशा निर्देश देते रहे। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाना सख्त प्रतिबंध था, लोगों के पहचान पत्र प्रशासन के लोग स्वयं जांच कर ही अंदर जाने की अनुमति दे रहे थे, तथा वोट देने के बाद उन्हें सुरक्षित उनके घर पुलिस सुरक्षा में भेजा जा रहा था। चुनाव में सपा से चंदशेखर यादव ने पांचवीं बार बाजी मार कर इतिहास रच दिया, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा फे हर्षित सिंह को 27 वोट से पराजित किया। चंद्रशेखर शेखर यादव को 43 वोट मिले वहीं भाजपा के हर्षित सिंह को मात्र 16 वोट से ही संतोष करना पड़ा। प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल के तहत चंद शेखर यादव को भारी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय ले जाया गया।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे एवं चल रहे चुनाव  को देखा। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में या किसी के भय में वोट देने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस आप लोगों की सुरक्षा करेगी।

अतरौलिया, ब्लाक प्रमुख चुनाव की मतगणना के उपरांत स्थानीय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना देते हुए मौजूद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी फतेहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार ने जीत की हासिल

Sat Jul 10 , 2021
बाराबंकी फतेहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार ने जीत हासिल की जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने अनिल कुमार को जीत का प्रमाण पत्र दिया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित […]

You May Like

Breaking News

advertisement