अतरौलिया आज़मगढ़:भाजपा में मलाई नहीं होती है, भलाई होती है- मनोज तिवारी

भाजपा में मलाई नहीं होती है, भलाई होती है- मनोज तिवारी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित मैदान में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश पांडे एवं संचालन हरीश तिवारी ने किया। जनसभा में पहुंचे मनोज तिवारी ने बोलते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। अपने आधा घंटा के भाषण में उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती वह करती है और जो नहीं कहती है वह भी करती है ।2017 के विधानसभा चुनाव में लगभग 2000 वोटों से भाजपा के हार पर उन्होंने कहा कि कहीं वह बात दोबारा ना हो। गीत के माध्यम से उन्होंने कहा कि मंदिर अब बनने लगा है अतरौलिया भी अब सजने लगा है अब हमको ऐसा लगने लगा है वह सोच नजारा क्या होगा । समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अराजकता दंगा लूट और परिवारवाद की बात करने वाले भाजपा को कानून व्यवस्था सिखा रहे हैं। यह डबल इंजन की सरकार देश के हर नागरिक के सुख- दुख में भागीदारी निभा रही है। ओमप्रकाश राजभर पर हमला करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह लोग मलाई काटने वाले हैं भलाई नहीं करते हैं और भाजपा में मलाई नहीं होती है भलाई होती है। उन्होंने 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के दिन भोजन भरी थाली के चुनाव निशान की बटन दबाकर प्रशांत सिंह को जिताने की अपील किया। कहा कि प्रशांत सिंह एक इंजीनियर है आपके क्षेत्र का विकास करेंगे। प्रशांत सिंह खुद ही नाली चक रोड सड़क बनाते हैं इसलिए वह स्वयं आपके क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने अतरौलिया का नाम लेते हुए कहा कि मेरे भी गांव का नाम अतरौलिया है इसलिए अतरौलिया से मुझे बहुत ही प्रेम है ।अगर प्रशांत सिंह को आप लोग यहां से चुनाव में विजई बनाते हैं तो हम भी अपने आप को विजई मान लेंगे। प्रशांत सिंह ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में कई वर्षों से एक ही परिवार का कब्जा है इस कब्जे को हटाने के लिए आप लोग एक बार मुझे चुनाव में विजई बनाइए पूरे क्षेत्र में विकास दिखाई पड़ेगा। विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ,रमाकांत मिश्रा ,जितेंद्र सिंह गुड्डू, कन्हैया निषाद ,सच्चिदानंद सिंह, विनोद राजभर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, नीरज तिवारी, राजेश सिंह, दयाराम पटेल ,बसंत राजभर, अंकित गुप्ता, विवेक कुमार जायसवाल ,दिनेश मद्धेशिया, रमेश सिंह रामू, जयप्रकाश जायसवाल, वैभव चौरसिया, कृष्णा मद्धेशिया, अनिल सिंह, संजय सिंह, श्याम बिहारी चौबे सहित लगभग 20 हजार की संख्या में पुरुष एवं महिला मौजूद रहे।
तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर, मंदिर कमेटीयों के प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं व शंकर भोलेनाथ जी के भक्तों ने भगवान शंकर जी की शोभायात्रा को यादगार बना दिया</em>

Sun Feb 27 , 2022
फिरोजपुर 26 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर सभी मंदिरों के प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं व भोलेनाथ के भक्तों ने मंदिर सचदेवा फिरोजपुर से शुरू की श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से सुंदर-सुंदर झांकियां तैयार कर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई यह शोभा यात्रा […]

You May Like

Breaking News

advertisement