अतरौलिया आज़मगढ़:किसानी के काम में मां का हाथ बटा कर घर आ रही कक्षा 6 की दलित छात्रा के साथ दो लोगों ने किया दुराचार,दुराचारियों के चंगुल से बचाने में फुफेरे भाई को भी दरिंदों ने पीटा

किसानी के काम में मां का हाथ बटा कर घर आ रही कक्षा 6 की दलित छात्रा के साथ दो लोगों ने किया दुराचार,
दुराचारियों के चंगुल से बचाने में फुफेरे भाई को भी दरिंदों ने पीटा,
बलात्कार की घटना से जिले में मचा हड़कम्प, घटना पर अतरौलिया थाने पहुचे पुलिस अधीक्षक

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे की अतरौलिया थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला अपने गन्ने के खेत में अपनी 11 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम काजल जो कक्षा 6 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अतरौलिया की छात्रा है
तथा ननद के 10 वर्ष लड़के प्रियांश के साथ अपने गन्ने की खेत की छिलाई कर रही थी। छिलाई का काम समाप्त करके शाम लगभग 4:00 बजे वह अपने घर कुछ खरपतवार लेकर चली आई तथा अपनी पुत्री काजल व अपने ननद के लड़के प्रियांश से घर आने को कह कर चली आई।
वह लोग खेत में फैले खरपतवार को इकट्ठा कर जब घर आ रहे थे तो रास्ते में ही एक ट्यूबवेल के पास घात लगाकर बैठे दो लोग काजल का मुंह दबा कर के सरसों के खेत में खींच कर ले जाने लगे इतने में काजल का फुफेरा भाई बहन को खेत की तरफ खींचता देख दो दुराचारियॉ से भिड़ गया, दुराचारी बच्चे को पकड़ कर पीटने लगे,
मौका देख वहां से प्रियांश फरार हो गया और घर जाकर के घटना की जानकारी दी। घटना सुनते ही परिवार के होश उड़ गए।
आनन-फानन में कुछ लोग इकट्ठा होकर खेत की तरफ दौडे, इतने में दुराचारी बालिका के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गए। बालिका रोते हुए घर आ रही थी की रास्ते मे ही अपने परिजनों को देखकर डरी सहमी काजल ने अपनी आपबीती बताई जिसे सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए आनन-फानन में लोगों ने 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार तथा घटनास्थल पहुंचकर मौके की जांच की तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर अतरौलिया थाने पहुंचे जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं ।
उधर पीड़ित की मां 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया ।
तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरांखड: अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत,

Tue Feb 8 , 2022
देहरादून: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की सीएम की घोषणा का कांग्रेस ने विरेाध किया है। मंगलवार को महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने चुनाव आयोग को इस बाबत शिकायती पत्र देते हुए घोषणा पर तत्काल रोक लगाने की मांग […]

You May Like

advertisement