अतरौलिया आज़मगढ़:इंसान के रूप में भगवान बन लोगों का इलाज कर रहे डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी

इंसान के रूप में भगवान बन लोगों का इलाज कर रहे डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जहां दवाओं से लेकर जांच तथा सभी संसाधन मौजूद है वहीं अस्पताल इन दिनों अच्छे डॉक्टरों से सुसज्जित हो रहा है। जहां लोग सुबह से ही डॉक्टर को दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते है तथा सफल इलाज द्वारा उन्हें लाभ भी प्राप्त हो रहा है । ऐसे ही एक डॉक्टर है डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी (जनरल फिजीशियन) जो निरंतर बिना छुट्टी लिए ही सुबह 8:00 बजे से मरीजों को देखना चालू कर देते है तथा जब तक पूरे मरीज देख नहीं लेते तब तक अपने कुर्सी से नहीं उठते। कारण है कि डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी मृदुभाषी व सरल स्वभाव के होने के नाते मरीजों की काफी भीड़ इन्हें आसानी से दिखाना चाहती है। डॉ अमरेंद्र मरीजों की पूरी बात को ध्यान से सुनते है,पूरी परेशानियों को जानते है तब अपनी कलम से दवाइयां लिखते और अच्छी सलाह देते है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक लोगों को ओपीडी में प्रतिदिन देखते है। छुट्टियों के दिन थोड़ा कम भीड़ रहती है नहीं तो 100 से अधिक लोगों का इलाज स्वयं करते है तथा उन्हें अच्छा परामर्श भी देतेहै। डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी ओपीडी में सुबह 8:00 बजे से मरीजों को देखना शुरू कर देते हैं जब तक सभी मरीजों को देख नहीं लेते तब तक बैठे रहते हैं। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है मौसम में बदलाव हो रहा है मरीजों को इससे बचने तथा परहेज करने के बारे में सारी जानकारी उन्हें दी जाती है। अलग-अलग तरह के मरीज आते हैं फिर मौसम के अनुकूल कौन सी बीमारियां लोगों को ज्यादा प्रभावित करेंगी, उन्हें सावधानियों के बारे में भी बताया जाता है। सर्दी के मौसम में खांसी बुखार जुकाम के मरीज अधिक आ रहे हैं उन्हें कैसे बचना चाहिए, क्या पहनना चाहिए ,क्या उनके लिए उचित रहेगा ,घर में क्या पहन कर काम करना चाहिए, व बाहर निकलने पर क्या पहने ।सब जानकारियां मरीजों को डॉक्टर द्वारा दी जाती है।इसी वजह से डॉ अमरेंद्र त्रिपाठी के पास मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है तथा डॉक्टर द्वारा किए इलाज से लोगों को पूर्ण राहत मिल रही है। जिसकी लोगों में खूब चर्चा है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भव्य किसान मेले को सम्बोधित करेगें सीएम धामी...

Thu Nov 11 , 2021
लोकेशन…. रुड़की एंकर…… विधानसभा ज्वालापुर के गांव मानुबांस में भव्य किसान मेले को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. । मानुंबांस में आयोजित होगा भव्य किसान मेला कार्यक्रम। हरिद्वार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारीयो ने तैयारियों को लेकर कसी कमर। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश […]

You May Like

Breaking News

advertisement