अतरौलिया आज़मगढ़:भारी बारिश ने मचाई तबाही, नगर पंचायत अतरौलिया में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से नगर प्रशासन की खुली पोल

भारी बारिश ने मचाई तबाही, नगर पंचायत अतरौलिया में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से नगर प्रशासन की खुली पोल।

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ बता दें कि 36 घंटे से ऊपर से हो रही लगातार बारिश की वजह से नगर पंचायत का वार्ड नंबर 1 बुधनिया रोड तथा वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर में पूरी तरह से पानी लग चुका है। यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है, घर में रखे खाने पीने के सामान खराब हो गये हैं । खाने-पीने की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। नगर प्रशासन द्वारा लाख दावे करने के बाद भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से नगर का पानी नगर में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर रहा है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी तक नगर प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई जिसकी वजह से महीनों तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को बाजार आने जाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही लोहिया नगर वार्ड में भारी जल जमाव होने से यूनियन बैंक ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बीआरसी, कस्तूरबा विद्यालय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ता है तो वही बच्चे पानी में ही अपने घरों तक जाते हैं जबकि यूनियन बैंक भी जलजमाव से काफी प्रभावित होता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का लेन देन होता है। ऐसे में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से बैंक का कार्य भी काफी प्रभावित हो रहा है, वही बच्चों के पठन-पाठन पर भी रोड पर जलजमाव होने से बुरा असर पड़ रहा है। नगर पंचायत की जल निकासी समस्या बहुत पुरानी है ।स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर प्रशासन द्वारा इस बात पर पहले ध्यान नहीं दिया गया नतीजा यह रहा कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से पूरे नगर क्षेत्र में भारी तबाही व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं लोगों को जलजमाव से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी महसूस होने लगा है। बुधनीया निवासी राहुल मिश्रा ने बताया कि यहां थोड़ी सी भी बारिश में महीनों तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। दुकानों के अंदर पानी चला जाता है जिससे काफी नुकसान भी होता है, वही संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है। जलजमाव से लोगों का आवागमन बहुत कम हो जाता है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी आजमगढ़, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, नगर प्रशासन को कई बार की गई लेकिन जल जमाव की स्थिति पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय आनंद कुमार ने बताया कि यहाँ जलजमाव की स्थिति इतनी भयानक है कि महीनों तक जल स्तर घटता ही नहीं जिससे दुकानों में भी पानी चला जाता है वहीं दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो जा रहा है जिसे देखने अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया। जबकि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार की जा चुकी है। नगर प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि स्थानीय लोगों को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधनीया रोड तथा लोहिया नगर वार्ड में पूरी तरह से जलप्रलय सा माहौल बना हुआ है। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बाद भी नगर प्रशासन द्वारा अभी तक जल निकासी समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सकी, जिससे नगर प्रशासन की घोर लापरवाही आज यहाँ की जनता भुगत रही है।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कृषि महाविद्यालय कोटवा में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री जी का 71वाॅ,जन्मदिन

Fri Sep 17 , 2021
कृषि महाविद्यालय कोटवा में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री जी का 71वाॅ,जन्मदिन आजमगढ़|कृषि महाविद्यालय कोटवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि हम सब जानते है कि भारत की आजादी के 75वें सालगिरह को अमृत महोत्सव के तौर पर ही मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री जी […]

You May Like

advertisement