अतरौलिया आज़मगढ़:सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव करना पड़ा मंहगा, सात नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव करना पड़ा मंहगा, सात नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि थाना क्षेत्र के गजेंद्रपट्टी भेदौरा निवासी सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की हत्या में मुख्य आरोपी सहित नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रिंकू सिंह एवं सुनील सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह, गुड्डन सिंह पुत्र विमल सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र दिनेश सिंह, दिनेश प्रताप सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी गजेंधार पट्टी भेदौरा, ऋषि कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय सभाजीत सिंह निवासी गौरी थाना अहिरौला, सनी सिंह पुत्र लव कुमार सिंह निवासी पिथौर थाना मेंहनगर सहित कुछ नाम पता अज्ञात लोगों के विरुद्ध अचानक अतरौलिया थाना गेट के सामने पहुंचकर प्राइवेट वाहन संख्या HR 26 BL 6396 तथा वाहन संख्या UP 50 CD 7374 क्रेटा सफेद रंग की कार को थाना गेट के सामने लगाकर थाने में आने जाने के रास्ते को अवरुद्ध करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस के लोगों द्वारा समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया गया किंतु विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग और अधिक आक्रोशित होकर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी ना होने तक अनुचित मांग करते हुए थाना गेट के सामने पुलिस विरोधी जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस के लोगों द्वारा समझाने बुझाने का अत्यधिक प्रयास किया गया किंतु प्रदर्शन कर रहे लोग और अधिक आक्रोशित होकर पुलिस के लोगों से हाथापाई करने लगे जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान उपनिरीक्षक गोपाल जी कांस्टेबल अमित कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा महिला कांस्टेबल नेहा तिवारी को भी चोट लग गई तथा एक व्यक्ति के गिरने के कारण उसके सिर में चोट लग गई। जिसके कारण उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं भड़काऊ नारेबाजी करने के कारण उपनिरीक्षक गोपाल जी की तरफ से उपरोक्त के खिलाफ भा0 द0 स0 1860 धारा 147,353,332,186 के तहत उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: आज सामाजिक समरसता के नए युग का प्रारंभ हो रहा है"-सीएम

Mon May 23 , 2022
ग्वालियर ब्रेकिंग सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर में 2 अहम बैठकों में शामिल हुए। सीएम ने 2 अप्रैल 2018 को हुई हिंसा के मामले में ली अहम बैठकें, सीएम ने दो अलग अलग स्थानों पर आयोजित बैठकों में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। बैठक को […]

You May Like

advertisement