अतरौलिया आज़मगढ़: अग्निपथ योजना की आग पहुंची अतरौलिया, विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा

अग्निपथ योजना की आग पहुंची अतरौलिया, विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से पूरे देश में युवाओं में आक्रोश बढ़ा हुआ है जिसको लेकर आज सोमवार को करीब 100 की संख्या में आए हुए युवा नौजवानों ने 100 शैय्या अस्पताल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की कोशिश की, जिसे प्रशासन की सक्रियता से रोका गया। पुलिस को इस बात की भनक पहले ही लग चुकी थी जिसे देखते हुए सुबह से ही पुलिस के जवान,सीआरपीएफ तथा सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया था। थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखें तो वही एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ,नायब तहसीलदार बुढ़नपुर मौके पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की योजना बना रहे युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया जिसके लिए स्थानीय ग्राम प्रधानो को बुलाकर युवाओं को समझाया गया वहीं आंदोलित युवाओं का कहना था कि केंद्र सरकार की इस योजना से हम युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी ,4 वर्ष की संविदा स्वरूप नौकरी से लोगों का भला नहीं हो सकता, सरकार इस पर पुनर्विचार करें और इसे वापस ले। तत्पश्चात आला अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर युवा नौजवानों को वापस भेजा। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन सायं 5:00 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 233 पर पूरी तरह मुस्तैद रहा । इस संबंध में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ योजना को लेकर कुछ युवक जिनको पहले से भड़काया गया था इस योजना को लोग सही तरीके से समझ नहीं पा रहे हैं उसी के विरोध में लोग यहां एकत्रित होकर करीब 10 गांव से 100 की संख्या में लोग रहे होंगे ,यहां पर प्रशासन लोगों के पहले से ही पता था कि 100 सैया अस्पताल के पास लोग राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे लेकिन यहां पर प्रशासन पहले से ही मुस्तैद रहा ,उनकी भीड़ को हम लोगों द्वारा समझाया गया समझाने के दौरान लोगों द्वारा कुछ ऐसी हरकतें की गई जिसके कारण थोड़ा सख्त रवैया अपनाया गया तथा यहां के ग्राम प्रधानों को बुलाया गया उनके अभिभावकों को बुलाकर युवाओं को यहां से खदेड़ा गया और लोग तितर-बितर हो गए ।सायं 4:00 बजे तक शांति का माहौल बना है। सरकार की योजना के सही पहलू को लोग नहीं समझ पा रहे हैं और अचानक विरोध शुरू हो जाता है लेकिन धीरे-धीरे जब लोगो को योजना की सही जानकारी मिलती है तो लोग शांत हो जाते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलगाड़ियां रद्द</em>

Mon Jun 20 , 2022
फिरोजपुर दिनांक 20.06.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडि़यां रदद्:-सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे के बिलासपुर मण्‍डल पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते निम्‍न रेलगाडि़यॉं निम्‍नानुसार रदद् रहेंगी:-12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 21.06.2022 को रदद् रहेगी ।12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस दिनॉंक 23.06.2022 को […]

You May Like

Breaking News

advertisement