अतरौलिया सड़क पार कर रही महिला को पिकअप ने मारी टक्कर मौके पर दर्दनाक मौत

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि सड़क पार करते समय रीता विश्वकर्मा पत्नी रामफेर विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम इटौरी बुजुर्ग थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर निवासी आज सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीन पुर गांव में अपनी ननद के पति जिनका ऑपरेशन हुआ था को देखने कबिरुद्दीन पुर गांव में आई हुई थी। शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर जाने के लिए वह महिला कबिरुद्दीन पुर गांव में से पैदल निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल ही प्राप्त कर रही थी इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर रीता की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया। यहां तक कि पिकअप चालक द्वारा घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर लोहरा में बनाए गए टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से गाड़ी का नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दिया। स्थानीय थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अयोध्या तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारंभ की। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई लगभग 1 घंटे बाद मृतका के परिजन भी अतरौलिया पहुंच गए। मृतिका के पास 3 बच्चियां है जिसमें एक की शादी हो चुकी है दो अविवाहित है। इसका पति घर पर ही खेती बारी करता है परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में मृतिका के भतीजे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की तरफ से अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई ।पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :अंबेडकर नगरSC और NGT और जिलाधिकारी के आदेश की उड़ी धज्जियां, नदी में ही विसर्जित हुई मूर्तियां

Fri Oct 15 , 2021
अयोध्याअंबेडकर नगरSC और NGT और जिलाधिकारी के आदेश की उड़ी धज्जियां, नदी में ही विसर्जित हुई मूर्तियां*मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याअंबेडकरनगर संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की रोक और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बावजूद इस बार भी अंबेडकरनगर जनपद की जीवनदायिनी तमसा नदी में दुर्गा प्रतिमाओं का […]

You May Like

advertisement