आतंकी सबहुद्दीन के घर पहुंची ATS

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

आतंकी सबहुद्दीन के घर पहुंची ATS

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूर्व में आतंकी घटनाओं के तार अमिलो से जुड़े होने की छानबीन के लिए गुरुवार को तकरीबन 10 बजे एटीएस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ शबाहुद्दीन के घर फिर जा धमकी जैसे ही एटीएस शबाहुद्दीन के घर वालो से पूछताछ करना प्रारंभ की और कुछ ही छण बाद ओसामा पुत्र मतीन के घर जा धमकी और ओसामा को अपने कस्टडी में लेकर गहनता पूर्वक जांच पड़ताल शुरू कर दी सूत्र बताते हैं कि शबाहुद्दीन को एटीएस द्वारा रिमांड लेने पर उसके द्वारा पूछताछ के दौरान और कई लोगों से तार जुड़े होने को लेकर खगालने के लिए पूछताछ शुरू कर दी सूत्र बताते हैं कि ओसामा से पूछताछ करना शुरू की जिस पर ओसामा द्वारा एटीएस के सन्तोष जनक उत्तर नहीं दे सका और साक्क्ष भी मिटाने का प्रयास किया गया है ओसामा से एटीएस द्वारा बार-बार प्रश्न पुछने पर संतोषजनक उत्तर न देने पर एटीएस उसे थाने लेकर आई लेकिन उससे पूर्व एटीएस द्वारा सर्वप्रथम कोई और लोगों के घरों को भी चिन्हित कर उनसे गहनता पूर्वक पूछताछ करने की कार्रवाई की जबकि पूर्व में हुमौर और जीशान के अलावा और भी चार लोग पुलिस के रडार पर है और एटीएम से बचते नजर आरहे है जबकि एटीएस द्वारा गूगल ऐप सर्विलांस सेल के नेटवर्क को ध्यान में रखकर बारीकियत पर्वक एटीएस की कार्रवाई सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 12:00 बजे तक अनवरत चलती रही इसके साथ ही संतोषजनक निर्णय पर पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा उपरोक्त लोगों को थाने में उनका परेड कराया और बारी-बारी से एक एक लोगों से अलग अलग से अपने सवालों के जवाब खंगालने में लग गई। एटीएस एवं स्थानीय पुलिस सहित पूरा प्रशासन अमिलो में अपने निगाहें गड़ाए बैठे थे। फिलहाल 4 घंटे पूछताछ के बाद एटीएस ने युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिहपुर में 27 अगस्त से कजरी महोत्सव का आयोजन

Fri Aug 26 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक हरिहपुर में 27 अगस्त से कजरी महोत्सव का आयोजन। आजमगढ़। जिले में हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के तत्वावधान में आगामी 27, 28 व 29 अगस्त को हरिहपुर कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस बाबत प्रेसवार्ता का आयोजन कर निदेशक अजय मिश्र ने मीडिया से बातचीत […]

You May Like

advertisement