आज़मगढ़:एसडीएम के आदेश पर पुश्तैनी जमीन की कीगई कुर्की

शरण संकर उर्फ बेचन द्वारा पुशतैनी जमीन पर किया गया था। अबैध कब्जा ।

जनपद आजमगढ़ के मेंहनगर थानान्तर्गत शेखुपुर गाँव मे पुश्तैनी जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच वर्षो से चल रहे विवाद में एसडीएम मेंहनगर ने बड़ी कार्यवाही की ।एसडीएम ने विवादित जमीन की कुर्की करवाने के साथ ही मामले का निपटारा होने तक आराजी नेजाई के सम्पूर्ण अंश को अपनी अभिरक्षा में लेकर सहना नियुक्त करवा दिया है। दोनों पक्ष में मालिकाना हक को विवाद काफी दिनों से चल रहा था उसके बावजूद भी एक पक्ष के शरण संकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दबंगई से पुस्तैनी जमीन सम्पूर्ण हिस्से पर कब्जा किये बैठा था । तो वादी आदर्श कुमार पाण्डेय ने उक्त जमीन का निपटारा कराने को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ के समक्ष मय प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया तो वही जिलाधिकारी आजमगढ़ ने मामले को संज्ञान को लेते हुए एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी को निर्देशित किया। तो वही एसडीएम मेंहनगर ने शनिवार को उक्त विवादित जमीन की कुर्की कराकर उसका सहना नियुक्त करा दिया है। अब मामले का निपटारा होने तक उक्त जमीन ग्राम प्रधान शेखुपुर के पास अमानत के तौर पर रहेगी । जमीन की कुर्की कराने के दौरान कानूनगो लेखपाल सुरक्षा के दृस्टि से प्रसाशन वर्तमान ग्राम प्रधान व अन्य कई लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:एक जुलाई से आबकारी महकमे को ऑनलाइन करने की तैयारी

Sun Jun 20 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। आबकारी विभाग अब किसी भी तरह की हेराफेरी रोकने के लिए सारी व्यवस्था आनलाइन करने जा रहा है। इसमें दुकानों के आवेदन से लेकर शराब की सप्लाई तक सारी व्यवस्था आनलाइन की जाएंगी। इसके लिए तकरीबन सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक जुलाई से इस […]

You May Like

advertisement