भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री अरुण नारंग पर किसान आंदोलन के नाम पर हमला किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री अरुण नारंग पर किसान आंदोलन के नाम पर हमला किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा

28 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री अरुण नारंग पर किसान आंदोलन के नाम पर हमला किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा यह प्रग्टावा श्री देवेंद्र बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) ने किया उन्होंने कहा की किसान आंदोलन जिस प्रकार से हिंसा की ओर बढ़ रहा है वह पंजाब के अमन शांति भाईचारे के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है पंजाब सरकार को किसानों के समर्थन के नाम पर हिंसा की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी अगर ऐसा होता रहा तो पंजाब फिर एक बार दोबारा से आतंकवाद की आग में झुलस सकता है किसान आंदोलन का मतलब यह कतई ही नहीं है कि आप किसी की पिटाई या हत्या कर दें विशेष करके जो जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हो भाजपा विधायक की पिटाई पंजाब में कानून व्यवस्था के फेल हो जाने की निशानी है उन्होंने आगे कहा कि जो पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर हत्या वाह फिरौती के दर्जनों केस में लिप्त था उसको सारक्षण देती आई है ऐसा करके पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है और माननीय उच्च न्यायालय को दखल देना पड़ा उन्होंने आगे कहा के 1984 के दंगों मैं भी हजारों निर्दोष लोगों का कत्ल करवाने में भी कांग्रेस की सरकार थी 12 साल लोगों ने आतंकवाद का साया झेला था ऐसी पंजाब सरकार को विशेषकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सत्ता पर बने रहने का एक पल भी हक नहीं है श्री बजाज ने सख्त शब्दों में नीखेदी करते हुए पंजाब के राज्यपाल महोदय से आगरा किया के पंजाब सरकार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में असमर्थ हो गई है इसलिए इसे तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति राज लगा देना चाहिए

दरअसल पंजाब की कांग्रेस सरकार नौजवानों से और लोगों से किए वादे पूरे करने में असमर्थ रही है और लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसी हरकतें जानबूझकर अंजाम दे रही हैंजिसका नतीजा आने वाले इलेक्शन में उनको भुगतना पड़ेगा और पंजाब के लोग आने वाले विधानसभा के इलेक्शन में सबक सिखा कर रहेंगे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: होली मिलन कार्यक्रम होटल मधबुन में आयोजित हुआ

Sun Mar 28 , 2021
उत्तराखंड: होली मिलन कार्यक्रम होटल मधबुन में आयोजित हुआ।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तरांचल पंजाबी महासभा के होली मिलन समारोह आज दोपहर 4 बजे से होटल मधुबन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री उमेश शर्मा “काऊ”, राज्यमंत्री कैबिनेट […]

You May Like

advertisement