ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट, रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने किया भारतीय पारी का आगाज।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट, रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने किया भारतीय पारी का आगाज।

ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक।
छाया- विपिन कुश।

ऑस्ट्रेलिया सिडनी 8 जनवरी :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 338 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है। इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी।इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की है। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है। रोहित शर्मा ( 7 रन ) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं।बता दें कि इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली पहाड़गंज के मशहूर छोले भटूरे अब कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 में उपलब्ध।

Fri Jan 8 , 2021
दिल्ली पहाड़गंज के मशहूर छोले भटूरे अब कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 में उपलब्ध। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पनीर के भटूरे बनाने के कारीगर स्पेशल दिल्ली से कुरुक्षेत्र आये धर्मनगरी वासियों के लिए। कुरुक्षेत्र 8 जनवरी :- कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 दुकान नम्बर 3 रेहड़ी मार्किट […]

You May Like

advertisement