आज़मगढ़:पुलिस उत्पीडन व जर्जर सडक परमिट को लेकर ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

पुलिस उत्पीडन व जर्जर सडक परमिट को लेकर ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

, आजमगढ़| 21 दिसंबर को ऑटो चालक समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को सौपा माग पत्र | प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ऑटो चालकों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया मांगों को विगत कई महीनों से प्रशासन द्वारा मांग किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा मांग को अनदेखी किया जा रहा है संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने कहा परमिट को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई शाहिद अहमद ने कहा प्रदेश के और जिलों में माल वाहन व पैसेंजर गाड़ियों को 15 साल की परमिट दी जाती है तो हमारे जिले में ऑटो रिक्शा की परमिट 10 साल की क्यों दिया जा रहा है महामंत्री छोटेलाल ने कहा जिले के 48 केंद्रों की प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल तैयार नहीं किया गया जो कि आए दिन पुलिस द्वारा ऑटो चालकों का चालान काट कर जबरदस्ती जुर्माना वसूला जाता है जो की बहुत ही निंदनीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया शहर की सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है टूटी हुई सड़कों पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा मूकदर्शक बनकर देखा जा रहा है ऑटो चालकों ने प्रशासन से टूटी हुई सड़क 15 साल परमिट 48 केंद्रों वह पुलिस द्वारा जबरन चालान कर वसूली को अगर बंद नहीं किया गया तो ऑटो चालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जो कि सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रदर्शन शामिल लोग संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी राजू यादव अन्जनी राय विंध्याचल शुक्ला मेंआदि लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: यूकेडी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट,

Tue Dec 21 , 2021
देहरादून2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडीयूकेडी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची की जारीप्रथम श्रेणी में कुल 16 प्रत्याशियों की सूची जारीपूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दीवाकर भट्ट-देवप्रयाग, पुष्पेश त्रिपाठी-द्वाराहाटमोहन काला- श्रीनगर, ऊषा पंवार- धनौल्टी, एपी जुयाल-लैंस्डाउन,भानु प्रकाश जोशी-अल्मोड़ा, मनोज डोबरियाल-काशीपुर,शांति प्रसाद भट्ट- यमकेश्वर, गजपाल सिंह रावत- केदारनाथअनिल डोभाल-रायपुर, […]

You May Like

Breaking News

advertisement