चौपुला पुल के नीचे बना ऑटो ईको कार अवैध स्टैंड ईको कार ई-रिक्शा व आटों बालों व्दारा यहीं सवारी बैठाने पर लगता है जाम

चौपुला पुल के नीचे बना ऑटो ईको कार अवैध स्टैंड ईको कार ई-रिक्शा व आटों बालों व्दारा यहीं सवारी बैठाने पर लगता है जाम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। चौपुला पुल से उतरने वाले रास्ते को ऑटो, ईको और ई- रिक्शा वालों ने घेरकर स्टैंड बना लिया है। सभी चालक रोड पर वाहन लगाकर सवारियों को भर रहे हैं। जिस कारण रोड पर जाम लग रहा है। इधर से जाने वाले रास्ते को ऑटों और ई-रिक्शा वालों ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। अगर कोई चौपुला की ओर से सिटी स्टेशन की तरफ जाए तो उसको जाम के झाम में फंसना पड़ रहा है। सिटी स्टेशन और सिटी सब्जी
मंडी में जाने वाले लोगों को दूसरी साइड पकडना पड़ रही है। ऑटों, ईको और ई-रिक्शा वालों ने मनमानी करते हुए पुलिस की नाक के नीचे स्टैंड बना लिया है। जिससे रोड पर जाम की स्थिति बन रही है। चौपुला से सिटी स्टेशन जाने वाले को पूरी तरह से बंद कर दिया है और उस रास्ते से ऑटो और ईको गाडियों को संचालन हो रहा है। अगर कोई राहगीर सिटी स्टेशन की तरफ जाता है जो उसको जाम में फंसना पड़ता है या फिर वही दूसरी साइड पकड़ता है। फिर दूसरी साइड से आने वाले राहगीर भी जाम का सामना करते हैं। यह सब ट्रैफिक पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है। पुलिस के कर्मी यहां हर समय तैनात रहते हैं लेकिन फिर भी ऑटों, ईको और ई-रिक्शा चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पंजाबी कलाकार कुलवंत राय बजाज की मदद के लिए आगे आये विपुल नारंग</em>

Tue Jan 31 , 2023
पंजाबी कलाकार कुलवंत राय बजाज की मदद के लिए आगे आये विपुल नारंग फिरोजपुर , 31 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= प्रसिद्ध समाजसेवी विपुल नारंग ने हाल ही में छपी न्यूज़ रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए पंजाबी कलाकार कुलवंत राय बजाज, जो पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान के […]

You May Like

Breaking News

advertisement