विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग, बाल बाल बचें।

विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग, बाल बाल बचें।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

रुद्रपुर। अलायन्स कॉलोनी गेट पर हो रहे विवाद में बीचबचाव करने पर विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग कर दी गई। इससे वह बाल बाल बच गए। इस दौरान चली गोली से गदरपुर निवासी युवक घायल हो गया। शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
शनिवार रात 10:30 बजे के आसपास विधायक राजकुमार ठुकराल कहीं से घर आ रहे थे। इसी बीच अलायन्स कॉलोनी गेट पर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। यह देख विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपना वाहन रुकवाया। साथ ही मौके पर पहुंच गए और बीचबचाव करने लगे। आरोप है कि एक पक्ष के लोग विधायक से उलझ गए । इस दौरान एक युवक ने अपने वाहन से असलहा निकाला और विधायक पर फायर झोंक दिया।

हमले में विधायक बाल बाल बच गए। जबकि दुसरीं गोली गदरपुर, रामकोट वार्ड 11 निवासी नरेंद्र छाबड़ा को लगी और वह घायल हो गए। फायरिंग और शोर गुल होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर, सीओ अमित कुमार,, कोतवाल एनएन पंत पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। बाद में घायल नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। एसएसपी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कार छोड़कर फरार हुए हमलावर
विधायक ठुकराल पर फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। इस दौरान वह अपनी कार मौके पर ही छोड़ गए। बाद में पुलिस ने कार कब्जे में लेकर उसके स्वामी के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
गनर नही था साथ
विधायक राजकुमार ठुकराल को गनर भी मिला है। शनिवार रात जब विधायक पर हमला हुआ था, उस समय गनर उनके साथ नही था।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
विधायक पर हुए हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पता चला कि एक हमलावर सामिया लेक कॉलोनी का है। जबकि उसके साथ और कौन कौन थे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये।
विधायक समर्थकों में आक्रोश
विधायक राजकुमार ठुकराल पर हुए हमले के बाद उनके छोटे भाई संजय ठुकराल के साथ ही उनके समर्थक भी घटना स्थल पहुंच गए। इस दौरान विधायक समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने आरोपितों की पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा चीनी रॉकेट का मलबा

Sun May 9 , 2021
हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा चीनी रॉकेट का मलबा वैशवारा न्यूज डेस्क नई दिल्लीचीनी रॉकेट का एक बड़ा हिस्सा धरती के वायुमंडल में फिर से प्रवेश किया और रविवार को हिंद महासागर में नष्ट हो गया चीनी स्पेस एजेंसी ने कहा है कि रॉकेट का ज्यादातर मलबा धरती […]

You May Like

advertisement