स्वर्गीय अबुल्लैस मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता समापन के दौरान किया गया पुरस्कार वितरण

आजमगढ़ ।शिब्ली नेशनल कॉलेज में स्वर्गीय अबुल्लैस मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन का फाइनल मैच का समापन हुआ। समापन मैच से पहले इरशाद एवं जीशान अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सुबह 8:00 बजे से शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज और शिब्ली इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें शिब्ली कॉलेज की टीम नेशनल व स्टेट प्लेयर भरी हुई थी मोहम्मद असद उर्फ छोटक ने लगातार दो साल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लिया। शिब्ली कॉलेज की टीम ने इंटर कॉलेज को 1- 0 से संघर्षपूर्ण मैच में हराया ।फाइनल मैच शिब्ली कॉलेज व रामपुर हॉस्टल के बीच हुआ इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और फाइनल मुकाबले में शिब्ली कॉलेज ने रामपुर को 6-4 गोल के अंतर से हराया। सचिव मोहम्मद असद उर्फ छोटक ने बताया कि यह इनामी प्रतियोगिता शिब्ली कॉलज के मैदान में हुई। फाइनल से देवरिया  गर्ल्स इलेवन व शिब्ली कॉलेज गर्ल्स इलेवन  के बीच मैच हुआ। जिसमें शिब्ली कॉलज की टीम 1-0 रन से विजई हुई।इस अवसर पर सलमान अंसारी प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कॉलेज ,अखलाक अहमद, रामाश्रय पु,वि,वि, इरशाद, जीशान मोहम्मद मुजिर खान, शिवानंद, सलमान कमर ,जिम्मी ,मोहम्मद वसीम बैरीडीह ,यासिर मास्टर ,अर्पिता मैडम अग्रसेन डिग्री कॉलेज,आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक ने किया बडें पैमाने पर फेर बदल

Tue Mar 2 , 2021
पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक ने किया बडें पैमाने पर फेर बदल   पुलिस अधीक्षक ने 16 इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर मेहनगर,जीयनपुर,अतरौलिया ,थाना के प्रभारी निरीक्षक को पद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हटा कर विभाग को दिया संदेश कार्यो मे उदासीनता वर्दाश्त नहीं – पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह आजमगढ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement