उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया
देहरादून सेवा सिंह
असहाय जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना – 19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स, समाजसेवियों, पत्रकारों को कोरोना वारियर्स प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया l
रीठा मंडी स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की आरम्भता ईश्वर बन्दना से हुई l असहाय जन कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू ने आये हुए गणमान्य सज्जनों का स्वागत किया एवं अपना अमूल्य प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया l
समिति अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल ने समिति के द्वारा कोविड – 19 के दौरान समाजहित में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था की महिलाओं से कपड़े के मास्क बनवाये गये जिससे उनको रोजगार देकर आर्थिक सहयोग भी किया l समिति द्वारा 15, 000 से भी ज्यादा मास्क दून हॉस्पिटल, कोरोनेशन, आई एम ऐ ब्लड बैंक, पुलिस चौकी लखीबाग़, लक्ष्मण चौकं, पटेल नगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पजाबी महासभा, जी जी आई सी स्कूल लखीबाग एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सेनिटाइज़र, आयुष काहड़ा एवं आर्सेनिक अलवा30 बांटे, समिति ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l
सम्मानित होने वालों में हिमाचल टाइम्स की न्यूज़ एडीटर कु. रचना पांधी, हिमाचल टाइम्स की एडीटर कु. इन्द्राणी पांधी, डॉ. पी एस तनेजा, एम बी बी एस, एम डी, वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार, शिक्षिका परमिंदर कौर, सुरजीत कौर, बलजीत कौर, जसमीत कौर, पूजा सेठी, अमृत कौर, रणबीर कौर, कुलदीप कौर आदि शामिल हैं l
समिति की संरक्षक श्रीमति इंदु प्रधान ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू, सचिव राखी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, निशु शर्मा, अवनीत कौर, शिल्पी शर्मा, पूजा तोमर,, रीटा, आशमा परवीन आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न

Wed Mar 17 , 2021
लालकुआं अपडेट श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न, नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के सभागार में हुआ बैठक का आयोजन, बैठक में यूनियन की मजबूती सहित पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाना, नगर इकाई के पत्रकारों की समस्याओं को जिला पदाधिकारियों एवं प्रदेश स्तर पर […]

You May Like

advertisement