बिहार:मेजर ध्यानचंद खेल दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे पुरस्कार

एम एन बादल

पूर्णिया जिला किक्रेट संघ के सदस्यों एवं खेल प्रेमियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती स्वाति वैशंयत्री ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से हमारा देश काफी प्रभावित रही है। आज कोरोना केस कम हुए है पर समाप्त नहीं। सावधानियां अवश्य बरतें। हमारे पूर्णिया जिला किक्रेट संघ के कई साथी एवं उनके परिवार जन कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के चपेट में आ गए थे। ईश्वर की कृपा से वह सभी ठीक हो गए हैं। और कुछ साथी को खोना भी पडा है। इसलिए सावधानी बरतें। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से सुरक्षित आप सभी सदस्यों एवं खेल प्रेमियों को देख काफी अच्छा लग रहा है।
बिहार अंडर 16 क्रिकेट चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पिछले दिनों हम सभी ने फिटनेस एवं योग दिवस पर नि: शुल्क ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित किए थे। खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसी उत्साह को देखते हुए दिनांक 1अगस्त से 29 अगस्त के बीच वॉलीबॉल , बास्केटबॉल, बैडमिंटन , शतरंज , करम बोर्ड एवं मैदान उपलब्ध होने पर फुटबॉल और टेनिस गेंद क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
नि: शुल्क प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रथम अंडर 16 एवं ओपन टू आल में होगी।
अभ्यास सह प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को कोरोना सावधानियां का अनुपालन अनिवार्य रूप करना पड़ेगा। अभ्यास सह प्रतियोगिता के बीच एक दिन सुरक्षित रखा गया है।
मेजर ध्यानचंद खेल दिवस के दिन दिनांक 29/08/2021को संध्या 6:30 बजे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सरकार एवं जिला प्रशासन से अनुमति मिलने पर नेपाल, सिल्लीगुड़ी, पूर्णिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबले भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में उपस्थित मो नैय्यर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, बबलू रहमान, एस एस सिंह गुड्डू, मो इरशाद आलम, अजय कुमार सिन्हा, इस्तियाक अहमद, निशांत सहाय, मनीष कुमार, ओम् कुमार, राजीव कुमार,शिवाशीष चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:यूरिया बेचने के सरकारी फरमान के बाद बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक सं पहुंचा न्यायालय

Mon Jul 12 , 2021
एम एन बादल एमआरपी पर यूरिया बेचने के सरकार के फरमान के बाद बिहार राज्य खुदरा उर्बरक बीज कीटनाशी संघ अब न्यायालय का रुख कर लिया है। संघ के अधिवक्ता अरुण कुमार मंडल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि खुदरा दुकानदार 240 से 250 में यूरिया खरीदते ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement