मेहनगर आज़मगढ़: आइमा में अनुज गैस एजेंसी की ओर से जागरुकता अभियान

मेंहनगर, आजमगढ़ । मेंहनगर विकास खंड के ग्राम सभा हटवा आइमा में बुधवार को अनुज गैस एजेंसी की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। गैस एजेंसी के संचालक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान घरेलु गैस उपयोग में सावधानी बरतने को लेकर महिलाओं के साथ ही उपभोक्ताओं को सुरक्षा से संबंधित कई जानकारियां दी गई। इस दौरान अपने घर में गैस उपयोग करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान गैस उपयोग करते हुए रसोई घर में सूती कपड़े का इस्तेमाल, गैस सिलेंडर से चूल्हा ऊपर रखने, समय-समय पर पाइप का निरीक्षण करने, काम हो जाने के बाद रेगुलेटर को बंद करने, किसी कारण से सिलेंडर में आग लगे तो उस पर काबू पाने के लिए भीगा हुआ कम्बल या भीगी बोरी का स्तेमाल करने के के बारे में बताया। इसी के साथ ही गैस उपयोग के दौरान कंपनी के दिशा-निर्देश का पूर्णत: पालन करने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर अनुज सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सचिन कुमार, ग्राम प्रधान प्रेमचंद मौर्य, प्रदीप मौर्य, शीला, प्रियंका, पुष्पा सहित सैकड़ों महिला समेत उपभोक्ता मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:योगी सरकार में पुलिस और अपराधियों के नापाक गठजोड़ का नतीजा

Tue Aug 31 , 2021
योगी सरकार में पुलिस और अपराधियों के नापाक गठजोड़ का नतीजा सोनभद्र भाकपा माले कार्यालय पर हुआ हमला राज्यपाल के नामित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौपा ज्ञापन आजमगढ़।जनपद में 21अगस्त मंगलवार को सोनभद्र में भाकपा माले कार्यालय पर पुलिस और अपराधियों के साठ गांठ से हुए हमले और लूट पाट […]

You May Like

advertisement