बिहार:कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान तेज

 
प्रखंड संवाददाता- विक्रम कुमार

पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड के नगर और ग्रामीण इलाकों में तीव्र गति से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक का उद्देश्य था कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग अलग अफवाहों का माहौल बना हुवा है।सरकारी कर्मी घर घर जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने की जानकारी देकर जागरूक करने का काम करेंगे।इस बैठक में डीडीसी मनोज कुमार पूर्णिया ने मुख्य रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से बचने के लिए टीका लगाना ही एकमात्र विकल्प है। लोगों को गलत अफवाहों से दूर रहना चाहिए।किसी भी तरह की अफवाह अगर लोगों के दिमाग में बना हुआ है, या किसी तरह का संकोच है, तो सभी सरकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के पास एक विजिटिंग कार्ड दिया गया है और उस कार्ड के पीछे सरकारी नम्बर है, उस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।वही इस कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यो में सभी सरकारी कर्मचारियों को सहयोग करने को कहा है।इस बैठक में पूर्णिया जिले के डीडीसी मनोज कुमार,,एसडीओ डा विनोद कुमार,चिकित्सक प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह,डी सी एल आर संजय कुमार सिंह,,बीडीओ सुरेंद्र कुमार तांती, मनरेगा पदाधिकारी तहसीन अंजुम,,कृषि पदाधिकारी,बालविकास पदाधिकारी मीरा कुमारी सहित के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष के साथ मकान मालिक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर एकजुट हुए दुकानदार, करवाई करने की रखी मांग

Thu Jun 3 , 2021
प्रखंड संवाददाता- विक्रम कुमार कसबा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह चांद मेडिकल हॉल के मालिक संजय कुमार मिर्धा के साथ ही मकान मालिक द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है । घटना से नाराज कसबा शहरी इलाकों के सभी दुकानदार एकजुट होकर दोषी मकान मालिक के […]

You May Like

advertisement