कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 26 अगस्त :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बुधवार को आईआईएचएस के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में एनएसएस स्पेशल शिविर के लिए रैली का शुभारम्भ किया गया जिसमें कुवि के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश राणा द्वारा झंडी दिखाकर रैली को गांव दयालपुर के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निरुपमा भट्टी ने बताया एनएसएस स्पेशल शिविर 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर के तहत कोरोना जागरूकता, योग प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, सर्वेक्षण, नशा मुक्ति अभियान, सफाई अभियान, पौधारोपण, प्राथमिक चिकित्सा आदि गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण का कार्य कार्यक्रम अधिकारी मंजू नरवाल के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की जिम्मेवारी से अवगत करवाया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निरुपमा भट्टी, मंजू, डॉ. रामचंद्र, 30 स्वयंसेवक व 70 स्वयं सेविकाएं, डॉ. जसविंदर, डॉ. आनंद, डॉ. अनीता दुआ, दयालपुर स्थित स्कूल के प्राचार्य कुलदीप, हंसराज, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के 26 पाठ्यक्रमों की 1580 सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों में होड़

Thu Aug 26 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 ऑनलाईन एडमिशन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू, अंतिम तिथि 31 अगस्त।केयू आईआईएचएस च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने वाला विश्वविद्यालय का एकमात्र विभाग।यहां के पूर्व छात्र बन चुके हैं मंत्री, विधायक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, आईएएस और आईपीएस। कुरुक्षेत्र 26 अगस्त :- कुरुक्षेत्र […]

You May Like

advertisement