भारत स्वच्छ अभियान के तहत कोटकपूरा में चलाया जागरूकता अभियान

कोटकपूरा/वी वी न्यूज़/
उदय रंदेव
सरकार द्वारा संचालित संस्था
पी एम आई डी सी चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉ पूर्ण सिंह के दिशा निर्देशों पर व ईओ श्री रजनीश कुमार व सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अध्यक्षता में
सी एफ श्रीमती तेजिंदर कौर व उदय रंदेव ने नगर कौंसिल कोटकपूरा के अंतर्गत
आज सुबह
“भारत स्वच्छ अभियान “

की टीम ने कोटकपूरा में
म्युनिसिपल अशोका पार्क व
श्री राम शरणम् आश्रम में जाकर भारत स्वच्छ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु अपील की कि वो इस अभियान में शामिल होकर आने वाले समय में अपने घर, आसपास, अपने शहर, अपने पंजाब को फिर से एक शानदार स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएं।
इस समय बोलते हुए समाज सेवी संस्था
पंजाब जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष व प्रख्यात समाजसेवी उदय रंदेव व श्रीमती तेजिंदर कौर ने उपस्थित सभी को विनम्र निवेदन किया कि अब हर घर, स्कूल कालेज, फैक्ट्री, पार्क में
“मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी”
के तहत गीला व सूखा कचरे को अलग करके उसे
डी कंपोस्ट खाद बनाएं। इससे न केवल कचरे को खत्म किया जाएगा वल्कि इसका उपयोग कर अपने घर में लगे पोदों में इस खाद को डाला जाए।
घर के पौधों के लिए खाद बनाने के लिए सब्जियों और फलों के छिलकों को घर के अलग अलग डिब्बे में रख दिया जाना चाहिए।

  • कम्पोस्ट बनाने की विधि बहुत ही सरल है। अपने घर में किसी खाली गमले, छोटी बाल्टी या मटके में थोड़ी सी मिट्टी डाल दें और उसमें सब्जी, फलों के छिलके, पत्ते डालकर मिट्टी में मिलाते रहें, चाय बनाने के बाद पत्ती इसमें मिला दें। पांच-छह दिन में रसोई का कचरा गल जाएगा, ओर खाद धन्ना शुरू हो जाएगा,*
    इस तैयार खाद को अपने गमलों में मिट्टी में मिला दें।
    *थोड़ी सी मेहनत से तैयार की गई खाद पौधों के लिए उपयोगी साबित होती है। आज ही शुरू करें और बीमारी को फैलने से रोकने में मदद करें।
    इस समय श्री राम शरणम् आश्रम के संचालक सुरिंदर कटारिया व गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह ढिल्लो ने आश्वासन दिया कि वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस अभियान में शामिल होकर व इसको कामयाब करने हेतु अपना पूरा-पूरा योगदान डालेंगे।
    इस समय बहन रेशमा ने आज के कार्यक्रम से प्रभावित होकर अखबार की रद्दी से लिफाफे तैयार करने का संकल्प लिया।
    इस समय टीम के मोटीवेटर
    अमनदीप,हरीश व लवदीप भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 21 वर्षीय युवक का मधनापर के पास मिला शव पुलिस जांच मे जुटी

Sun Jul 11 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय थाना बिलरियागंज मृतक मनीष मिश्रा 21 पुत्र राकेश आज सुबह अपने पिता को ट्रेन पर बिठाने आज़मगढ़ गया था, लौटते समय हुई हत्या, जीयनपुर कोतवाली के गड़ेरुवा गांव का था निवासी। बिलरियागंज थाना के मधनापर के पास मिला शव थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह […]

You May Like

Breaking News

advertisement