बिहार:टीकाकरण में तेजी लाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

टीकाकरण में तेजी लाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

  • नियत समय पर टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक: एमओआईसी
  • पुनीत कार्यो में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय: बीएचएम
  • टीके की दूसरी डोज़ लेने के लिए किया जाता है जागरूक: धर्मेंद्र कुमार

पूर्णिया
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जनवरी माह से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जाता उसको चुनौती के रूप लेकर पूरा किया जाता है। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। डगरुआ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गांव के सभी समुदायों के लोगों के बीच बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएसन पटना एवं फूलटन इंडिया क्रेडिट कंपनी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार, बीएचएम शिवेंद्र कुमार, बीवीएचए के फील्ड वर्कर धर्मेन्द्र कुमार, डाटा ऑपरेटर शहनवाज, डगरुआ वार्ड सदस्य अरविंद कुमार, गुड्डु कुमार, आशा, तालो देवी, ग्राम शक्ति की सदस्य रानी देवी, चादनी देवी, मुनि देवी, लिला देवी, एएनएम बेबी कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

नियत समय पर टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक: एमओआईसी
स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न समुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया है। जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित विभिन्न समुदाय की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के बाद नियत समय पर टीके की दूसरी डोज़ लेना कभी भी नहीँ भूलना चाहिए। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज़ से टीके की दोनों डोज़ लेना निहायत ही जरूरी होता है।

पुनीत कार्यो में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय: बीएचएम
डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम शिवेंद्र कुमार ने
बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती दौर से लेकर अभी तक आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलायी जा रही है। ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। हालांकि टीकाकरण कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चला कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं जाने पर विशेष बल दिया जाता है। टीकाकरण जैसे पुनीत कार्य में सबसे ज़्यादा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर हर व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का कार्य किया जाता है।
ताकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से अपना एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाए।

टीके की दूसरी डोज़ लेने के लिए किया जाता है जागरूक:
बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएसन पूर्णिया इकाई के फ़ील्ड वर्कर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। ताकि समय पर सभी तरह के लाभार्थी अपनी पहली ,दूसरी डोज़ लेने के लिए सत्र स्थल पर जाएं। इसके साथ ही लोगों को सलाह भी दी जाती है कि अगर आपने टीके की दोनों डोज़ ले चुके हैं तो अपने करीबियों या संबंधियों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करें। बीवीएचए और आईएफसीसीएल द्वारा समुदाय के लोगों को विशेष रूप से अभियान चलाकर टीकाकृत किया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को कैसे जागरूक किया जाए। उसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। वहीं आशा कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया की क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को यह जानकारी देना है कि जिनके दूसरे डोज के 9 महीने गुजर चुके हैं वह अपने बुस्टर डोज का टीका नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जरूर लगवा लें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>बैठक मे सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए निर्देश</em>

Wed Feb 9 , 2022
कन्नौजटीकाकरण से वंचित व्यक्ति शीघ्र कराएं कोविड टीकाकरण। 15 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत वार्य बैठक आयोजित कराई जाये। जिस ग्राम में होगा मतदान प्रतिशत अच्छा, वह ग्राम होंगे सम्मानित। वर्चुअल संवाद से जोड़े गए तीन विकास खण्ड।उक्त उद्गार व निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विकास […]

You May Like

advertisement