अररिया: गांगेय डॉलफिन दिवस पर संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

गांगेय डॉलफिन दिवस पर संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

अररिया
अररिया के परमान नदी के किनारे त्रिशुलिया घाट पर वन विभाग की ओर से गांगेय डॉलफिन दिवस पर उनके संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् सूदन सहाय मौजूद थे। जिन्होंने डॉलफिन को लेकर मौजूद लोगों को जानकारी दी और उनके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोड़ दिया। मौके पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय और अलकामा मेमोरियल स्कूल के शिक्षक और छात्राएं मौजूद थे। मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों को गांगेय डॉलफिन के बारे में जानकारी दी गई।पर्यावरणविद् सूदन सहाय ने डॉलफिन के बचाव के लिए अगल-बगल के मछुआरों और ग्रामीण से उन्हें संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांगेय डॉलफिन विलुप्त जीव की श्रेणी में है, इसलिए उनके सुरक्षा का संकल्प लिया जाना अत्यावश्यक है। वहीं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधेश्याम राय ने बताया कि डॉलफिन मछली नहीं स्तनधारी जलीय जीव है,जो मनुष्य का मित्र है।यह पानी को स्वच्छ बनता है। मनुष्य का पानी में मित्र बनकर सहयोग करता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज से कहलगांव के इलाके में गांगेय डॉलफिन काफी संख्या में है और बिहार सरकार के द्वारा यह इलाका डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र घोषित है। मौके पर बड़ी संख्या में वन क्षेत्र के कर्मचारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: भरगामा में बंधन बैंक कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपए लूटा

Fri Oct 6 , 2023
भरगामा में बंधन बैंक कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपए लूटा अररिया।भरगामा थाना क्षेत्र के जेबीसी नहर पर गुरुवार को दिन के लगभग तीन बजे के समीप तिनकोनमा फाटक के नजदिक बंधन बैंक शाखा चरैया में कार्यरत प्रकाश कुमार से पल्सर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय […]

You May Like

advertisement