बिहार: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले भर में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले भर में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित

  • स्कूलों बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू सेवन नहीं करने की ली शपथ
  • तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति आम लोगों को होना होगा जागरूक

अररिया, 31 मई ।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कई जगहों पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाले नुकशान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं अमूमन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने व दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित व जागरूक करने की शपथ ली। सदर अस्तपाल में प्रभारी अधीक्षक डॉ जीतेंद्र कुमार, विधि सलाहकार सोहन लाल ठाकुर सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

तंबाकू मानव शरीर के साथ पर्यावरण के लिये भी नुकशानदेह :

विश्व तंबाकू निषेध दिवस से संबंधित जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को गंभीर नुकशान पहुंचा रहा है। यही कारण है कि इस साल तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिये खतरा इस बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम रखा गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन की लत लोगों के लिये खतरनाक है। तंबाकू का सेवन कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। फेफड़े से संबंधित रोग क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, एम्फिसेमा की मुख्य वजह ही धूम्रपान है। इसलिये हर हाल में लोगों को इसके बूरे लत से निजात पाने के लिये उन्होंने प्रेरित किया। विधि सलाहकार सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि कोटपा 2003 के प्रावधानों के तहत तंबाकू के सेवन पर प्रभावी नियंत्रण के लिये कई कानूनी प्रावधन किये गये हैं। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सहित अन्य कारणों से आर्थिक दंड के साथ-साथ सजा का प्रावधान है। उन्होंने कोटावा के विभिन्न प्रावधानों पर सख्ती पूर्वक अमल को जरूरी बताया।

सामाजिक स्तर पर विशेष पहल की है जरूरत :

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों में लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने व इसके लिये दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि युवाओं में तंबाकू सेवन का लत बढ़ता जा रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिये सामाजिक स्तर पर विशेष पहल की जरूरत है। तंबाकू के सेवन की वजह से सैकड़ों लोग असमय मौत के शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रति युवा वर्ग का आकर्षण बढ़ना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से किशोरों की मानसिक व शारीरिक क्षमता प्रभावित हो रही है। तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: लाभार्थी का मासिक भुगतान बंद होगा

Wed Jun 1 , 2022
लाभार्थी का मासिक भुगतान बंद होगाअररिया30 जून तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी का मासिक भुगतान बंद होगा ।भरगामा के 20 पंचायत में 5233 सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगी जीवन प्रमाणी करण से वंचित हैं। जीवन प्रमाणीकरण से वंचित 5233 लाभार्थी का भौतिक सत्यापन प्रशासन के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement