एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जिला पुलिस, प्रयास संस्था, एनसीबी हरियाणा द्वारा किया जागरूकता कार्यक्रम।
उपस्थित लोगों ने जीवन में नशा न करने का प्रण किया।
दूरभाष – 9050891508 पर दें गुप्त सूचनाएं, डरें नहीं।

कुरुक्षेत्र : अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो, जिला पुलिस एवं प्रयास संस्था द्वारा एक साथ 124 वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिला पुलिस कप्तान डॉ. अंशु सिंगला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र से नशे के विरुद्ध साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली गई जो ब्रह्मसरोवर पहुंची। ब्रहसरोवर पर जिला पुलिस, प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा जनसमूह को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुभाष चंद्र, गुरमेल सिंह, राम दत्त नैन, प्रयास कुरुक्षेत्र प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक रौनकी राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और जिला पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने किया। मुख्यातिथि पधारे एएसपी कर्ण गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एवं प्रयास के संस्थापक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव का अभियान अवश्य सफल होगा और नशा मुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा। सम्पूर्ण हरियाणा के लिए स्टेट एक्शन प्लान सदा सदा के लिए कार्य करता रहेगा जिसका समाज और राष्ट्र को लाभ मिलेगा। ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है। इसीलिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब ने एक सोच लेकर वर्ष 2000 में प्रयास का गठन किया था जो आज पुरे हरियाणा प्रदेश के लोगों को जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा के निर्माण के लिए दिन रात कार्य कर रहा है। प्रयास प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान ने कहा कि नशा एक घातक रोग है जो मानव जाती के लिए अभिशाप है. ब्यूरो इकाई कुरुक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह ने नशे पर अपने वक्तव्य में कहा कि नशा एक अभिशाप बन गया है और इसकी समाप्ति का समय आ गया है. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने एक कविता “नशा कोई करने से बुरा है नशे का व्यापार करना, ऐसे पाप की कमाई से तो अच्छा है मेहनत करके पेट भरना” के माध्यम से लोगों की आत्मा को झिंझोड़ के रख दिया। अंत में उन्होंने सभी से हाथ उठवाकर शपथ दिलवाई कि जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के साथ दूरभाष 9050891508 पर सूचनाएं देंगे तथा नशा छोड़ने वाले भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के कुरुक्षेत्र इकाई प्रभारी केवल सिंह, थाना प्रभारी आदर्श थाना, प्रयास के पदाधिकारी नरेश सैनी, कर्म चंद, भारतेन्दु हरीश, डॉ. अरुण धीमान, कुलदीप सिंह, प्रशांत शर्मा, मोहित. सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ जनसाधारण के लोगों ने भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: संदिग्ध अवस्था में मिले दंपत्ति के शब , मचा कोहराम , पुलिस जांच में जुटी

Sun Jun 26 , 2022
संदिग्ध अवस्था में मिले दंपत्ति के शब , मचा कोहराम , पुलिस जांच में जुटी ✍️ दिव्या बाजपेई कन्नौज । जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव मे आज सुबह संदिग्ध अवस्था दंपत्ति के शब मिले । पत्नी का शब बेड पर पड़ा था वही पति घर के आंगन […]

You May Like

Breaking News

advertisement