बिहार:कोरोना वायरस से बचाव हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

कोरोना वायरस से बचाव हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बच्चों के द्वारा पोषक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में कोरोना वायरस से बचने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर बच्चों ने ‘कोरोना योद्धाओं के हौसलों को ‘आओ मिलकर बढ़ाते हैं सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से कोरोना को हराते हैं’ जैसे गगनभेदी नारे भी लगाए गए। वहीं प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि आपदा एवं कोरोना वायरस से बचने हेतु हमें सतर्क रहना चाहिए। ताकि दोनों से बचा जा सके। कोरोना वायरस से बचने हेतु जागरूक होना बहुत जरूरी है। मास्क पहने, हाथों को साबुन से धोएं एवं सामाजिक दुरी का भी ध्यान रखें। वहीं समाज सुधारक सुनील हांसदा ने अपने संथाली भाषा में बच्चों एवं अभिभावकों को कोरोना से बचाव हेतु वृहद जानकारी दी। मौके पर अंतरराष्ट्रीय श्रव्य दृश्य विरासत दिवस भी मनाया गया। मौके पर सहायक शिक्षक रिंकू कुमार पासवान, सरयू मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू, सचिव सुशीला देवी, सेविका मीना टुडू, आरती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पूर्व प्रखंड प्रमुख पति पर जानलेवा हमला

Fri Oct 29 , 2021
पूर्व प्रखंड प्रमुख पति पर जानलेवा हमला चार की संख्या में थे अपराधी प्रखंड के किरकिचिया पंचायत की घटना पीड़ित को गम्भीर रूप से किया घायल, रेफर चार घन्टे में दो-दो प्रतिनिधियों में हुए हमले से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता प्रखंड में सातवें चरण में होने […]

You May Like

advertisement