अयोध्या।रामपुर चौकी प्रभारी का सराहनीयकदमसांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम*….रणजीत यादव

ब्यूरो अयोध्या

पर्यावरण से छेड़छाड़ के भयावह परिणाम हम सभी झेल रहे हैं ऐसे में पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लिए चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत यादव कर रहे अपने चौकी क्षेत्र में पौधरोपण….

जनपद अयोध्या के थाना तारुन के पुलिस चौकी रामपुरभगन प्रभारी रणजीत यादव ने अपने हमराही सिपाही मोहित कुमार, का0 मो0 अफसर का0 प्रभाकर के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन परिसर में पहुँच कर कदम्ब और आमला के एक एक  पौधा रोपित किया और पुलिस चौकी रामपुरभगन के सामने भी एक पाकड़ के पौधे को लगाया गया। इस मौके पर रामपुरभगन के निवासी शारदा पांडेय ने पौधे लगाने के ये गड्ढा तैयार करने में पुलिस वालों का सहयोग किया। रणजीत यादव ने बताया कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करना चाहिए। इसके रणजीत यादव थाना कैंट पटरंगा और रुदौली में नियुक्ति के दौरान अनगिनत सरकारी/प्राइवेट स्कूलों/कॉलेज में पौधरोपण कर चुके हैं। समाजसेवी दारोगा रणजीत अपनी ड्यूटी के साथ समय निकालकर रक्तदान, पौधरोपण,शिक्षा, सुरक्षा और यातायात के प्रति जागरूकता, गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक सरोकार करते रहते हैं। सुरक्षा के साथ सेवा भाव के साथ ड्यूटी करने के लिए कई पुरस्कारों नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी आवर्ड दिल्ली, खाकी सम्मान कानपुर,समाज रत्न सम्मान लखनऊ, सोशल वेलफेयर अवार्ड अयोध्या महोत्सव, नंदी ग्राम रत्न सम्मान, प्रयागराज में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र/मेडल/स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किए

जा चुके हैं। आज़मगढ़ के मूल निवासी रणजीत को कविता और कहानियां लिखने का शौक बचबन से ही है। इनके द्वारा लिखित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी केंद्र लखनऊ और फैज़ाबाद के रेडियो केंद्र एफ एम से हो चुका है। गर्मी के मौसम में थोड़ा सा दाना थोड़ा पानी मुहिम इनके द्वारा बेजुबानो के ये गर्मी के मौसम में चलाई जाती है। रंजीत यादव सुपरकॉप नाम से ज्यादा चर्चित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। 300 आयुर्वेदिक चिकित्सालयो में 10 बेड लगेंगे, 309 चिकित्सक और 70 फार्मासिस्टों की उपनल में होगी भर्ती।

Wed May 19 , 2021
वैशवारा न्यूज डेस्क देहरादून हरक सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया पूरे प्रदेश में 530 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं इनमें 330 चिकित्सालयों में अपने भवन है शेष किराए के भवन में चलते हैं 300 चिकित्सालयों में दस बेड लगाने का फैसला लिया गया है जिसमें 5 बेड ऑक्सीजन के बेड होंगे […]

You May Like

advertisement