अयोध्या।अवैध देशी शराब के साथ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,21 अदद देशी शराब प्लास्टिक की शीशी प्रत्येक शीशी 200 MLवाह आरेन्ज ब्रान्ड इन्डिया ग्लाइकाल्स लि0 गीडा गोरखपुर बरामद।

ब्यूरो अयोध्या

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या द्वारा लांक डाउन व कोविड -19 महामारी के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराही पुलिस टीम के दिनांक 10.05.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर गोविन्दपुर नहर पुलिया थाना स्थानीय पंजीकृत मु0अ0स0-191/21 व 192/21  धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण क्रमशः 1. समरजीत सिंह पुत्र स्व0 रामशंकर उम्र 33 वर्ष नि0 जगदीशपुर थाना कैण्ट अयोध्या 2. रामकुबेर पुत्र स्व0 भगवती उम्र 50 वर्ष नि0 जगदीशपुर थाना कैण्ट अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण 

मु0अ0सं0 191/21 व 192/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम

अभियुक्त  का नाम, पता

1.समरजीत सिंह पुत्र स्व0 रामशंकर उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना कैण्ट अयोध्या 

  1. रामकुबेर पुत्र स्व0 भगवती उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना कैण्ट अयोध्या 

बरामदगी का विवरण

  1. अभि0 समरजीत के पास से एक पीले रंग के सीमेन्ट के बोरे (ULTRA Tech) मे 21 अदद देशी शराब प्लास्टिक की शीशी प्रत्येक शीशी 200 ML वाह आरेन्ज ब्रान्ड इन्डिया ग्लाइकाल्स लि0 गीडा गोरखपुर 

 2. अभि0 रामकुवेर के पास से एक सफेद रंग बोरे मे 19 अदद देशी शराब प्लास्टिक की शीशी प्रत्येक शीशी 200 ML वाह आरेन्ज ब्रान्ड इन्डिया ग्लाइकाल्स लि0 गीडा गोरखपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस पार्टी का नाम

1.उ0नि0 विनय कुमार यादव 

2.का0 दुर्गेश तिवारी

3.का0 सुरेश पटेल 

4.का0 कमलेश चौधरी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड कर्फ्यू के बावजूद बिक रही शराब। नैनीताल में किसकी शह पर बिक रही है शराब।

Mon May 10 , 2021
कोविड कर्फ्यू के बावजूद बिक रही शराब।नैनीताल में किसकी शह पर बिक रही है शराब।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल:उत्तराखण्ड के मलाईदार विभाग मे शुमार आबकारी विभाग नैनीताल का बडा कारनामा आज सामने आया ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखेते हुए प्रदेश सरकार ने 11 मई से 18 मई […]

You May Like

advertisement