अयोध्या:अयोध्या जनपद में किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा चौक फैजाबाद में लगे सरकार विरोधी नारे किंतु बंद का नहीं दिखा असर

अयोध्या
अयोध्या जनपद में किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा चौक फैजाबाद में लगे सरकार विरोधी नारे किंतु बंद का नहीं दिखा असर
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
फैजाबाद आज दिनांक 27 सितंबर को किसान संघर्ष मोर्चा अयोध्या द्वाराभारत बंद के आवाहन पर बंद को सफल बनाने के लिए फैजाबाद जिले में किसान नेताओं द्वारा चौक में पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कृषि बिल वापस लेने एमएसपी पर कानून बनाने जैसी मांग को लेकर मार्च करते हुए चौक से रिकाबगंज कसाब बाड़ा होते हुए फतेहगंज हुए चौक से आगे बढ़कर गांधी पार्क तक जाना चाह रहे थे में लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा वेरी कटिंग करके रोक दिया गया जहां किसानों और पुलिस के बीच में गौतम बुद्धा होती रही लेकिन किसानों को जुलूस आगे नहीं बढ़ सका और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी में शामिल किसान संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष मायाराम वर्मा कमला प्रसाद यादव अवध राम यादव अखिलेश चतुर्वेदी रामजी राम यादव काशीराम यादव अशोक यादव राम कुमार सुमन अतीक अहमद विश्राम प्रजापत चौधरी राम सिंह पटेल बद्री प्रसाद यादव त्रिभुवन यादव रामावती अभय राज ब्रह्मचारी कुमार सिंह चंद सियाराम भगवानदास काशीराम लोगों के माध्यम से अपना विचार सहित 30 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पर वक्ताओं ने एक सभा के माध्यम से अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी जन विरोधी है और सरकार तानाशाह किसानों की आवाज हो गई है किसानों की आवाज दवाई जा रही हैं और उन्हें बोलने से रोका जा रहा है पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी गई है दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा गया कि उन किसानों को यह सरकार पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर रही है और वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार कि तानाशाह रवैया की निंदा की । प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी इसके अलावा बीकापुर पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया तथा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि यदि कोई जबरन दुकान बंद करवा रहा है तो तत्काल सूचना दें उसके खिलाफ कार्रवाई होगी बीकापुर में बंद का बिल्कुल असर नहीं दिखा सब कुछ शांतिपूर्ण रहा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : किसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

Mon Sep 27 , 2021
अयोध्याकिसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंद।। मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद के अवसर पर नव भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा को उनके आवास पर पुलिस ने सुबह से ही नजरबंद कर दिया है। थाना इनायतनगर की पुलिसचौकी बारुन […]

You May Like

advertisement