अयोध्या: भाकियू ने तहसील प्रांगण में पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या :——16 नवंबर 2022
भाकियू ने तहसील प्रांगण में पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन ने एक पंचायत आयोजित कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में वीरेश कुमार प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है।
रूदौली तहसील प्रांगण में आयोजित भाकियू की पंचायत जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसका नेतृत्व भाकियू के जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर ने किया।भोला सिंह टाइगर ने बताया कि आज की पंचायत में कई लोग भाकियू में शामिल हुए हैं जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती मीना यादव को महिला ब्लाक सचिव व श्रीमती रामा देवी मौर्या को ग्राम अध्यक्ष,वेद प्रकाश गौतम को मवई ब्लाक का सचिव मनोनीत किया गया।जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों द्दारा बरबाद किया जा रहा है जिससे किसानों को निजात दिलाने,गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य न्यूनतमदर ,₹500 सौ कुंतल किया जाए।रूदौली तहसील क्षेत्र की जर्जर सड़कों मियां का पुरवा से नेवरा,रूदौली से अमानीगंज रोड,बारामासी पौशाला से बाबाबाज़ार रोड व सब्जी मंडी रुदौली से मियां का पुरवा आदि की मरम्मत कराई जाए,RSG 9 सरकारी नलकूप के तारों की मरम्मत कराए जाने आरएसजी सरकारी नलकूप स्थित ग्राम सरैठा में वाटर टैंक मरम्मत व नाली दुरुस्त करवाई जाए,रूदौली तहसील क्षेत्र के सभी तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए,रूदौली तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार घटतौली में लिप्त हैं वहीं कोटेदारों का आरोप है कि सप्लाई स्पेक्टर की मिलीभगत से हो रही है घटतौली से किसानों मजदूरों का हक़ मारा जा रहा है इसे रोका जाए,क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से डेंगू,मलेरिया आदि बीमारी मच्छरों के प्रकोप से लगभग सभी गांवों में बजबजाती हुई नालियां सफाई कर्मी की घोर लापरवाही के चलते फैल रहे संक्रमण को रोके जाने सहित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम स्वप्निल यादव की गैर मौजूदगी में रूदौली तहसील के प्रशासनिक अधिकारी वीरेश कुमार को जिला अध्यक्ष रविशंकर पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष रामचन्द्र विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर व जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह सहित दर्जनों भाकियू के कार्यकता मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: <em>बुजुर्ग ओम पकाश पांडेबी को मारने पीटने तथा उनकी जमीन अवैध रूप से कब्जा करने पर दबंग का कहर</em>

Thu Nov 17 , 2022
अयोध्या :——-16 नवंबर 2022बुजुर्ग ओम पकाश पांडेबी को मारने पीटने तथा उनकी जमीन अवैध रूप से कब्जा करने पर दबंग का कहरमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यातारुन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी बुजुर्ग ओम प्रकाश पांडेय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बंधक बनाकर मारने पीटने और धमकी देने […]

You May Like

Breaking News

advertisement