अयोध्या : अयोध्या के नेशनल हाईवे पर बस पलटी, 3 की मौत; 30 यात्री घायल दुर्घटना में घायल एक को चिकित्सकों ने किया लखनऊ रेफर

अयोध्या:———-
अयोध्या के नेशनल हाईवे पर बस पलटी, 3 की मौत; 30 यात्री घायल दुर्घटना में घायल एक को चिकित्सकों ने किया लखनऊ रेफर
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते समय एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 30 यात्री जख्मी हो गए हैं. घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से बांसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी. दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि घायलों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पलटी बस को सीधा करने के लिए क्रेन की मदद ली गई. क्रेन के जरिए लंबी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया जा सका। मौके पर जिलाधकारी नीतीश कुमार के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे घटना की सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय इलाज हेतु पहुंचाया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: आरक्षी ना0 पु0 शैलेन्द्र मिश्रा (पीएनओ-902761708) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त

Tue Apr 5 , 2022
आरक्षी ना0 पु0 शैलेन्द्र मिश्रा (पीएनओ-902761708) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त आरक्षी नागरिक पुलिस शैलेन्द्र मिश्रा (पीएनओ-902761708) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 08.07.2019 को सेशन हवालात ड्यूटी से बिना अनुमति/अवकाश के अनुपस्थित होकर दिनांक- 29.12.2020 को कुल 540 दिवस अनाधिकृत […]

You May Like

advertisement