अयोध्या: मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने ली अंतरिक्ष की जानकारी

अयोध्या:———
मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने ली अंतरिक्ष की जानकारी
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
ग्राम पंचायत पलिया लोहानी विकासखंड हैरिंगटनगंज के कंपोजिट विद्यालय में तैयार की गई अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला में आयोजित 2 दिवसीय “ओरिएंटेशन सेशन प्रोग्राम” में *मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया! अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई हैं इसरो रॉकेट एग्जिवेशन, रोबोटिक्स प्रैक्टिकल,टेलिस्कोपिक एग्जिवेशन,थ्री डी प्रिंटर प्रैक्टिकल, टिंकर कैड सॉफ्टवेयर,सेटेलाइट, *चंद्रयान 3,पीएस एलवी, जी एस एल वी,और एम के 3 अप सभी तकनीक के बारे में उपस्थित परगत वरसाल, (यंग साइंटिस्ट)द्वारा सभी गतिविधियों की मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी दी गई! पलिया लोहानी स्पेस लैब में एस्ट्रोनॉमी प्रोजेक्ट किट,हेक्साकाप्टर ड्रोन किट,माइक्रोड्रोन एयरक्राफ्ट किट,सोलर एंड डीप स्काई आब्जर्वेशन टेलीस्कोप, प्रज्ञान स्केल माडल ग्रोवर, सेटेलाइट माडल सहित 42 संयंत्र उपलब्ध कराए गए हैं!मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने प्रशिक्षक एवं संबंधित ग्राम प्रधान को उक्त स्पेस लैब में लगे हुए उपकरणों के संबंध में छोटी-छोटी वीडियो-ग्राफ एवं वॉइस नोट तैयार कर बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही प्रशिक्षित हुए बच्चों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।उक्त केंद्र के माध्यम से केंद्र सरकार के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अनुरूप विद्यालय का विकास करने का प्रयास ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री जी के विजन स्पेस एजूकेशन के सपनों को साकार करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्पेस लैब स्थापित करके बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु बढ़ावा देना है ! जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करके अपनी पहचान बना सकें।उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, अखिलेश मिश्रा खंड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक दीपक सेन एवं अविरल पाठक, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित ग्राम प्रधान श्री अभिषेक सिंह, अशोक तिवारी प्रधान संघ अध्यक्ष, संबंधित ग्राम सचिव, विद्यालय के हेड मास्टर एवं अध्यापक गण, खंड प्रेरक गजेंद्र एवं नितिन सिंह, विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में पठन-पाठन सामग्री लेकर पहुँचे जनपद मऊ में नियुक्त दो सिपाही

Fri Oct 13 , 2023
अयोध्या:———-खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में पठन-पाठन सामग्री लेकर पहुँचे जनपद मऊ में नियुक्त दो सिपाहीमनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्याजनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में खुले आसमान के नीचे वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश […]

You May Like

advertisement