अयोध्या : मुख्यमंत्री की नव्य अयोध्या योजना नें बढ़ाई शहर के निवासियों की मुश्किलें

अयोध्या:———–
मुख्यमंत्री की नव्य अयोध्या योजना नें बढ़ाई शहर के निवासियों की मुश्किलें।
अयोध्या से ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी की खास रिपोर्ट
अयोध्या 7 अप्रैल। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि के निर्माण के साथ ही जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या को भव्य अयोध्या बनाने का संकल्प लिया गया था वहीं भव्य अयोध्या के निर्माण में मास्टर प्लान में सड़कों के चौड़ीकरण की समस्या से बेघर होने की आशंका से विकाश प्राधिकरण अयोध्या में पूर्व में डाली गई आपत्तियों पर एक बैठक टाउन प्लानर गोरकी कौशिक द्वारा द्वारा संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के प्रतिनिधित्व में व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों नें शिरकत किया।आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए टाउन प्लानर गोरकी कौशिक ने बताया फिलहाल अभी न तो कोई चौड़ीकरण होने जा रहा है और न ही किसी प्रकार के विस्थापन की योजना है परंतु आबादी बढ़ने के साथ 1983 के मास्टर प्लान के तहत शासन व समिति के दिशानुरूप काम किया जायेगा।उन्होंने बताया सबकी आपत्तियां सुन ली गईं हैं, सुझाव भी समिति को भेजा जायेगा, समिति के निर्देशानुसार मास्टर प्लान आधारित निर्णय भविष्य में लिया जायेगा।वहीं आपत्तिकर्ताओं का कहना रहा जहां आवश्यकता है वहाँ पर मास्टर प्लान के आधार पर 45 मीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाय पर लिंक रोड पर जहां रिहायशी इलाके हैं सड़कों की चौड़ाई मौजूदा समय ही पर्याप्त है वहां पर 45 मीटर का मास्टर प्लान लागू करना निष्प्रयोज्य है ऐसी तमाम लिंक रोड पर अतिक्रमण हटवाकर नालियों तक सड़क निर्माण करवाने का सुझाव रखा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : बलिया प्रकरण को लेकर मिल्कीपुर के पत्रकारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Thu Apr 7 , 2022
अयोध्या:———–बलिया प्रकरण को लेकर मिल्कीपुर के पत्रकारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यामिल्कीपुर अयोध्या।============== यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने के प्रकरण को बलिया जिले के पत्रकारों द्वारा सार्वजनिक किए जाने के मामले के बाद प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को […]

You May Like

advertisement