अयोध्या :मुख्यमंत्री  का अयोध्या भ्रमण, मेडिकल कालेज का निरीक्षण, साधु संतों से मुलाकात, हनुमानगढ़ी व रामलला का किए दर्शन 

अयोध्या:—

 मुख्यमंत्री  का अयोध्या भ्रमण, मेडिकल कालेज का निरीक्षण, साधु संतों से मुलाकात, हनुमानगढ़ी व रामलला का किए दर्शन 

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

आज 25 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में वैश्विक टूरिज्म हब के साथ एजुकेशन व स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र बने। इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी द्वारा आज राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर के प्रशासनिक एवं ओपीडी भवन के निरीक्षण के समय यह बात कही गयी। देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कालेज यूपी के पास में है। इस आधार पर हम हेल्थ सेक्टर में नम्बर वन है। 1947 में आजादी के बाद अब तक 69 वर्षो में 12 मेडिकल कालेज यूपी में थे। वर्तमान सरकार के चार से साढ़े चार साल की कार्यकाल के दौरान 32 नये मेडिकल कालेज बनने की प्रक्रिया में है। 

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 2019 में अयोध्या मेडिकल कालेज में 100 छात्रों के साथ यहां प्रवेश हुआ था। प्रदेश सरकार ने 2019-20 में 8 नये मेडिकल कालेज को एमसीआई से एप्रुवल के बाद प्रारम्भ किया था। जिसमें अयोध्या भी था। मार्च 2020 में जब कोरोना आया तो यह मेडिकल कालेज डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल के रुप में प्रयोग किया गया। इस नये मेडिकल कालेज में 3 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट करने की क्षमता है। मार्च 2020 में जब कोरोना की आहट हुई थी तो यूपी के पास एक भी टेस्ट करने के लिए लैब नहीं थी। आज हमारे पास तीन लाख से अधिक टेस्ट करने की क्षमता है। जब यूपी में पहला कोविड का मरीज आया तो उसका सैम्पल टेस्ट करने के लिए बाहर भेजना पड़ा था। पेशेन्ट को उपचार के लिए भी बाहर भेजना पड़ा था। तीसरे बेब की तैयारी पूरी हो चुकी है। आज मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। 8 नये मेडिकल कालेज बनने के साथ 9 नये मेडिकल कालेज एनएचसी के पास एप्रुवल की प्रक्रिया में है। अयोध्या मेडिकल कालेज दो बैच में 100 छात्र है। नये बैच में 100 छात्रों की तैयारी की जा रही है। जिसकी अक्टूबर में काउसलिंग होगी। इस सत्र में 14 नये मेडिकल कालेज भारत सरकार के सहयोग से बनाये जा रहे है। 16 जिले ऐसे है जहां एक भी मेडिकल कालेज नहीं है। उनके लिए हम पालिसी लेकर आ रहे है। दिसम्बर तक इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर देगें। यहां मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री  द्वारा इसके पूर्व मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया तथा मौलश्री एवं फलदार/छायादार वृक्ष भी लगाये गये। मुख्यमंत्री जी के द्वारा विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों से वार्ता भी की गयी तथा ब्लड बैंक को भी देखा गया। मरीजों से वार्ता के समय मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि आपको कौन सी बीमारी है। व्यक्ति/बच्चों ने बताया कि उनको बुखार है। वहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने कहा इनको वायरल फीबर है तो मुख्यमंत्री जी ने उनको गरम पानी पीने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री जी द्वारा निरीक्षण के बाद मीडिया से वार्ता की गयी तथा कहा गया कि हमारा उद्देश्य है कि अयोध्या एक विश्व स्तरीय पर्यटन केन्द्र के साथ साथ एजुकेशनल एवं मेडिकल फैसिलिटी का भी बड़ा केन्द्र हो। इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया गया जिसकी मैं सराहना करता हूं। 

मुख्यमंत्री  द्वारा अगले चरण में पर्यटन विभाग के यात्री निवास नयाघाट पर अयोध्या के संत महात्माओं से मुलाकात की गयी तथा संतो ंके साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया गया तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी संतों को अंग वस्त्रम् प्रसाद आदि देकर सम्मानित किया गया। इसमें अयोध्या के लगभग सभी संत महंत उपस्थित थे। 

अगले चरण में मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया तथा रामलला मंदिर परिसर का निरीक्षण किया एवं पूजन किया तथा चल रहे कार्यो की जानकारी ली एवं संक्षिप्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अगले चरण में मणिराम दास छावनी के महंत तथा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास से भी मुलाकात की एवं प्रसिद्व सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगतगुरू विश्वप्रपन्नाचार्य से भी जाकर उनसे मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम पूछा। 

मा0 मुख्यमंत्री जी का अयोध्या हवाई पट्टी पर आगमन होने पर सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्रीमती शोभा सिंह चैहान, श्री इन्द्र प्रताप तिवारी, श्री रामचन्दर यादव, बाबा गोरखनाथ आदि जनप्रतिनिधियों के साथ अयोध्या के मेयर, पार्टी जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी को हवाई पट्टी पर मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्त, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया तथा मण्डल/जनपद के विकास कार्यो की जानकारी ली। 

मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के साथ मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त आदि पूरे साथ रहे। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा जनपद/मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी गयी तथा विकास का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के समय मेडिकल के प्राचार्य, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एंबुलेंस कर्मियों ने तीसरे दिन भी जारी रखा धरना प्रदर्शन

Sun Jul 25 , 2021
दिव्या बाजपेईकन्नौज / तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज के पी आर ए भवन में 108 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने लगातार तीसरे दिन सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व कर्मियों को नियमित रूप से नेशनल हेल्थ मिशन में शामिल करने की मांग को उठाते हुए प्रदर्शन किया। रविवार को […]

You May Like

Breaking News

advertisement