अयोध्या।गांव में कोविड-19 की स्थिति की ली विस्तृत जानकारी

(टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों का किया स्थलीय सत्यापन)

ब्यूरो अयोध्या।

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास व जनपद के नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के साथ तहसील रुदौली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे टेस्टिंग ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों यथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/आशा संगनियों, रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों, संबंधित लेखपाल ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम वासियों से गांव कोविड-19 से बचाव हेतु किए कार्यों व वर्तमान में गांव में कोविड-19 की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।इस अवसर पर आशा दौरा अवगत कराया गया कि गांव में एक व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित थे जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। निगरानी समितियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे में 50 कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की गई है, उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उनकी जांच कराई जा रही है। ग्राम पंचायत में अब तक 65 लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाया गया है।

नोडल अधिकारी ने सभी लक्षण व्यक्तियों को आज ही अनिवार्य रूप से मेडिसिन किट उपलब्ध कराने तथा सभी की कोविड-19 की जांच आज ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में बाहर से आने वाले सभी प्रवासी व्यक्तियों की फीडिंग सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के कार्य को नियमित जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति अमित के घर जाकर उनके व उनके परिवार के सदस्यों का हाल जाना। अमित द्वारा अवगत कराया गया कि वह पूर्ण रूप से ठीक है परिवार के किसी भी सदस्य को कोई समस्या नहीं है सभी लोग कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा समय से मेडिसिन किट प्राप्त हो गई थी तथा समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती रही।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व उप जिलाधिकारी रुदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की उत्तराखंड। कोरोना काल मे स्कूल प्रबंधन की मनमानी अध्यापक परेशान

Wed May 19 , 2021
रुड़की रूड़की: जहाँ एक तरफ़ कोरोना काल के चलते तमाम कारोबार ठप पड़े है तो वही लोगो को घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर किसी को वेतन भी आधा मिले तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार के पालन पोषण में कितने दिक्क़ते आरही होंगी। […]

You May Like

advertisement