अयोध्या :मंडलायुक्त तथा डीएम ने अपने अधीनस्थों के साथ की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

अयोध्या:—————
मंडलायुक्त तथा डीएम ने अपने अधीनस्थों के साथ की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिनवा ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घने कोहरे और उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से कड़ाके की ठंडी को देखते हुये मण्डल के सभी गौसंरक्षण केन्द्रों पर ठंड से पशुओं के बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाऐं जैसे तिरपाल, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख चैराहों, बाजारो आदि में खुले घूम रहे है उनको गौशालाओं में संरक्षित किया जाय तथा गौशालाओं में चारा, भूसा, तिरपाल, टिन शेड, पानी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षों को निर्देश दिये है कि जनसामान्य को ठंड से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ-साथ, निराश्रित एवं खुले में सोने को मजबूर व्यक्तियों को नजदीकी रैन बसेरो में पहुंचाया जाय तथा रैन बसेरो में रजाई, कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि ओमीकाॅन वायरस नामक कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का असर मण्डल पर दिख रहा है। प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा ही नजर आ रहा है, यह अत्यंत चिन्ताजनक विषय है। इसके लिए सभी मण्डलवासी शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी/सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि मण्डल स्तर पर टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष के किशोरो का टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों के माध्यम से कराया जा रहा है तथा 18 वर्ष से अधिक के लोग अपना टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करा सकते है। अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2022 को पूर्वान्हन 10 से 12ः30 बजे तक (प्राथमिक स्तर) तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक (उच्च प्राथमिक स्तर) दो पालियों में जनपद के निर्धारित 50 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा की प्रथम पाली में 27205 व द्वितीय पाली में 19441 कुल 46646 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवेश के परीक्षार्थियों की अच्छी से चेकिंग हो, प्रवेश पत्र व फोटो का अच्छे से मिलान करें। परीक्षा प्रारम्भा होने से आधा घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाय। परीक्षा केन्द्र के अंदर परीक्षार्थी समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सम्बंधी समस्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्यित करायें। कोई भी अवांछनीय सामाग्री किसी भी दशा में कोई भी परीक्षा केन्द्र के अंदर न ले जाने पाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बच्चों के मोबाइल आदि जमा करने की समुचित व्यवस्था रखें। पूर्ण रूप से पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराये। उन्होंने परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल/सेक्टर मजिस्टेªट/स्टेटिक मजिस्टेªट/केन्द्र पर्यवेक्षक की ड्युटी लगायी गयी है। स्टेटिक मजिस्टेªट/केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा के दिन समय से दो घंटे पूर्व अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा सम्बंधी गोपनीय पैकेट अपने समक्ष खुलवायेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत अपने समक्ष गोपनीय पैकेट सील कराकर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेंगे। इसी क्रम में सेक्टर मजिस्टेªटो द्वारा दिये गये दायित्वों का ससमय निर्वाहन किया जायेगा। सचल दल के रूप में नामित अधिकारीगण परीक्षा अवधि में अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार न होने पाये, निर्देशों का अक्षरशः पालन हों। पुलिस बल एवं कर्मचारी चेकिंग, टेस्टिंग अच्छे से करें। पेपर सही समय पर वितरित हो सुनिश्चित करें। नियमों व निर्देशों में किसी भी स्थिति में शिथिलता न बरतें। बैठक में एडीएम सिटी, सिटी मजिस्टेªट, डीआईओएस, समस्त सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, पर्यवेक्षक व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। जिला अधिकारीी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने आगामी 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्र मतदाता दिवस को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विषय ‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निवार्चन की ओर अग्रसर‘ को जनपद एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर बूथ लेबल अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र/क्षेत्र में एक कार्यक्रम (आनलाइन मोड) आयोजित करेंगे और नये पंजीकृत मतदाताओं को उचित रूप से सम्मानित करेंगे तथा नये निर्वाचकों को एपिक भी सौपेंगे। इसके अलावा आनलाइन मोड के जरिये कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलवायी जायेगी एवं शपथ की प्रति व्हाटसअप ग्रुप को भी प्रसारित की जायेगी। वीडियो एवं अन्य रचनात्मक सामाग्रियों को व्हाटसअप ग्रुप एवं अन्य मीडिया के माध्यम से सभी के साथ साझा करेंगे। रचनात्मक सामाग्री, राष्ट्र मतदाता दिवस की वर्तमान विषय वस्तु के अनुरूप सुलभ प्रारूपों में उपलब्ध करायी जानी चाहिए ताकि सभी को जानकारी प्रदान की जा सकें।
जिलाधिकारी ने इसी क्रम में जिले स्तर पर आनलाइन मोड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों/संगठनों जैसे पंचायत राज शैक्षिक संस्थाएं, समूह, स्काउट एण्ड गाइड आदि के साथ आयोजित किये जायेंगे। आनलाइन कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ एवं एपिक कार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा तथा रचनात्मक सामाग्रियों को विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में दिव्यांगजनों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गो को शामिल किया जायेगा तथा इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सीएसओ के माध्यम से पीडब्ल्यूडी ऐप को लोकप्रिय बनाने हेतु प्रयास किया जाये। मौजूदा वैश्विक महामारी को देखते हुये सभी आयोजन को आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित किया जाय। कहीं भी आफलाइन कार्यक्रमों में सुगम स्थानों पर आयोजित किया जाना चाहिए और सांकेतिक भाषा के दुभाषियों को परिनियोजित किया जाय जिससे सभी स्टेकहोल्डरों तक पहुंचाया जा सकें। सांविधिक प्राधिकरणों द्वारा जारी सभी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :किसानों ने गन्ना कर्मचारी व अधिकारियों के ऊपर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

Thu Jan 20 , 2022
अयोध्या/जाना बाजार:————-*किसानों ने गन्ना कर्मचारी व अधिकारियों के ऊपर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप *मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यागन्ना तौल क्रय केंद्र हथिगौ के किसानों ने गन्ना कर्मचारियों अधिकारियों के ऊपर अपने उत्पीड़न के साथ अपमानित करने के जैसे कई गंभीर आरोप लगाया। अपने उत्पीड़न से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement