अयोध्या।डीएम ने रूदौली के मुजफ्फरपुर गांव में कोविड-19 चेकअप कैंप का किया निरीक्षण

ब्यूरो अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)डीएम अनुज झा ने कोरोना वायरस के खिलाफ गांव-गांव चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में कोविड-19 चेकअप कैंप का निरीक्षण किया व गांव में साफ सफाई के भी निर्देश दिए।डीएम कोरोनावायरस पॉजिटिव अमित तिवारी के घर भी गए और स्वास्थ्य की जानकारी ली।मुजफ्फरपुर गांव में डीएम के अचानक निरीक्षण करने की सूचना से तहसील व ब्लाक प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में गांव में साफ सफाई व सेनीटाइज का काम शुरू करा दिया गया।निरीक्षण स्थल तक सड़कें व नालियां चमाचम हो गई।गांव के अंदर कूड़े के ढेर वैसे ही पड़े रह गए।ग्रामीणों ने डीएम से बरसाती पानी निकालने के लिए व्यवस्था कराने की मांग की।ग्रामीणों की शिकायत है कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे पानी की निकासी बाधित है।डीएम अनुज झा ने मौके पर मौजूद एसडीएम विपिन सिंह से जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। डीएम अनुज झा ने ग्रामीणों से मास्क लगाने की अपील की।उन्होंने कहा लापरवाही बिल्कुल न करें।इस मौके पर एसएसपी शैलेश पांडे,सीडीओ,सीएमओ व ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। ब्लैक फंगस ने हल्द्वानी में दी अपनी दस्तक अस्पतालों को किया अलर्ट

Wed May 19 , 2021
अंकुर सक्सेना राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हुआ नहीं उसके बजाय ब्लैक फंगस का कहर और बढ़ता जा रहा है हम बात कर रहे हैंकोविड संक्रमण से रिकवर होने के बाद होने वाले ‘ब्लैक फंगस’ की। दरअसल भारत में और उत्तराखंड में तो पहले ही इसके मामले सामने […]

You May Like

advertisement