अयोध्या : डबल डेकर बस पलटी, 100 यात्री थे सवार

अयोध्या:—–
डबल डेकर बस पलटी, 100 यात्री थे सवार
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या/लखनऊ
बाराबंकी के पास भीषण बस हादसे के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बस्ती के अमहत पुल पर डबल डेकर बस पलट गई, बस में करीब सौ यात्री सवार थे.।इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं पुलिस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एडिशनल एसपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। एनएच 28 लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर हादसे के बाद लगा लंबा जाम खोलकर यातायात बहाल किया जा रहा है.पुणे से आ रही बस इटावा सिद्धार्थनगर जिले की ओर जा रही थी, नए अमहत पुल पर चालक को झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। सूचना पर पुलिस ने घायलों को बस से उतारकर अस्पताल पहुंचाया और रास्ता साफ किया.इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्ती समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है. एनएच 28 गोरखपुर-लखनऊ रोड पर लगा भीषण जाम हटाया जा रहा है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि 12 लोग घायल हुए हैं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा बस में सुरक्षित यात्रियों को घर भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून के महापौर के जन्मदिवस पर पार्षदों ने वधाई दी!

Fri Oct 8 , 2021
देहरादून की शान प्रथम नागरिक लोकप्रिय महापौर बड़े भाई श्रीमान सुनील उनियाल (गामा) जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत: शुभकामनाएं, Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement