अयोध्या।संविदा कर्मी लाइनमैन की कोरोना से हुई मौत के बाद भी नही चेते अधिकारी घरो मे बैठकर अपने को सुरक्षित कर आन लाईन ड्यूटी कर संविदा कर्मियों से राम भरोसे करा रहे हैं काम


 ब्यूरो अयोध्या 
रूदौली डिविजन विद्युत उपकेंद्र सोहावल एवं ड्योढी ,आर एल सोहावल, चिर्रा,फीडर पर तैनात अवर अभियंता कोरोना  महामारी को लेकर शासन प्रशासन द्वारा लगाये गये लाक डाउन के पहले से कार्यालय से गायब हैं। विगत दो दिन पूर्व गोडवा रामनगर धौरहरा फीडर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन कुलदीप चौहान की कोरोना के चपेट मे आने से हुई मौत के बाद भी अधिकारियो की गैर मौजूदगी के कारण कोरोना जांच तथा किट नही मिल सकी। इस बाबत मे ड्योढी फीडर सोहावल रौनाही कस्बा ग्रामीण क्षेत्र मे तैनात अवर अभियंता से समपर्क करने का प्रयास किये जाने पर मौके पर नदारद मिले। कर्मियो से पूछे जाने पर रोजी रोटी का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से स्पष्ट इंकार कर दिया। लेकिन जांच के साथ कोरोना किट उपलब्ध कराने फीडर परिसर को सेनेटाईज कराने के बारे मे पूछने पर सुविधा मिलने की बात दीगर इसके बारे मे जानकारी होने से मना कर दिया़।गोडवा फीडर पर  मौजूद अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्वकर्मा परिसर को सेनेटाईज कराते मिले। इसके बारे मे विश्वकर्मा ने बताया की विगत तीन दिनो मे दो बार परिसर को सेनेटाईज कराया गया। सभी कर्मियो को कोरोना किट देते हुए संक्रमण से संबधित जांच के आदेश भी दिये गये है। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।सबरजिस्ट्रार की सूझबूझ से शराब पिलाकर असलहे के नोक पर बैनामा कराने वालो का खुला राज

Mon May 17 , 2021
ब्यूरो अयोध्या भू-माफियाओ की कीमती जमीनो पर नजर।इससे पहले भी एक साल पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग बरई कला की करोडो की जमीन पर ग्रहण लगाने का किया गया था प्रयास जमीन मालिक को खबर नही हो गया था बैनामा ।रौनाही थाना क्षेत्र मीर पुर कांटा गाली पुर निवासी द्वियांग राम तेज  […]

You May Like

Breaking News

advertisement