अयोध्या।समर्पण हॉस्पिटल और कालाबाजारी के नाम पर भयंकर लूट का पर्दाफाश अब प्रशासन के जिम्मे

ब्यूरो  रिपोर्ट अयोध्या 
अयोध्या।समर्पण हॉस्पिटल द्वारा ऑक्सीजन व रेमिडिसिवर इंजेक्सन जैसे जीनवोपयोगी व जीवनरक्षक जैसी आवश्यक दवाओं व वस्तुवों की कालाबाजारी का मिलिट्री इंटेलिजेंस व जिलाप्रशासन के संयुक्त ऑपरेशन में सीज हुए हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट, जांच शुरू  करने का स्वास्थ्य विभाग व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला आस्वासन।
सवाल खड़ा होता है,से ही प्रमाण मौजूद होने होने के बावजूद, जैसे हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन,हॉस्पिटल संचालिका के पास किसी किसी डॉक्टर की डिग्री न होना सिवाय जीएनएम के, उसके बाद इंटेलिजेंस के स्टिंग ऑपरेशन में ऑक्सीजन 5000 रुपये प्रति घंटा व फोनकर्ता की रिक्वेस्ट पर रेमिडिसिवर इंजेक्सन 35000 रुपये प्रति डोज उपलब्ध कराने का आस्वासन देना,वो भी शहर के मध्य प्रशासन की नाक के नीचे माननीय मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर उपलब्धता के संबंध में जारी तमाम आदेशों के बाद भी प्रशासन द्वारा  बिना कोविड अस्पताल नामित हुए भी कोरोना मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ पर आखिर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नजर अबतक क्यों नही पड़ी ?,और मिलिट्री इंटेलिजेंस जैसे बड़े विभाग द्वारा अधिकारियों को सूचित करने के बाद व संयुक्त छापेमारी होने के बाद भी दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाई क्यों नही ? एक बड़ा सवाल खड़ा करता है व्यवस्था पर।
वैसे स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी नें जांच में हो रही कार्यवाई पर देरी का कारण कल मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अति व्यस्तता का होना बताया, और आस्वासन दिया शीघ्र की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी, अब देखना है, आस्वासन कहीं आस्वासन बनकर ही न रह जाये।
वैसे मिलिट्री इंटेलिजेंस के एक बड़े अधिकारी नें लूट का खेल रहे इस अस्पताल पर कार्यवाई के संबंध में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए, किसी भी हालात में आज प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।हत्या से सम्बन्धित मामले में प्रकाश में आयी अभियुक्ता को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

Tue May 11 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या भेलसर(अयोध्या)थाना मवई के सैमसी गांव में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में थाना मवई की पुलिस ने एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया है। बीते 07/08 मई की रात को रामनाथ कोरी पुत्र विदेशी कोरी निवासी ग्राम सैमसी थाना मवई की हत्या के […]

You May Like

advertisement