अयोध्या: सामाजिक दायित्वबोध से युक्त फार्मासिस्ट हैं स्वास्थ्य सेनानी-डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी

अयोध्या:———–
“सामाजिक दायित्वबोध से युक्त फार्मासिस्ट हैं स्वास्थ्य सेनानी:—–डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठीअ*
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भवदीय इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च संस्थान में एक दिवसीय महाविद्यालय विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरोग्य भारती अवध प्रान्त सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ प्रभा सिंह, डॉ संजय कुशवाह,जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन से किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत कर परिचय प्रस्तुत करते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती और अंगदान महादान की भूमिका भी रखी। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्थान के निदेशक मिश्रीलाल वर्मा व चेयरमैन ने नवागत विद्यार्थियों का स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला चिकित्सालय में परामर्शदाता व स्त्रीरोग विशेषज्ञा डॉ प्रभा सिंह के शुभकामना सम्बोधन के बाद आरोग्य भारती अयोध्या के महाविद्यालय प्रबोधन प्रमुख डॉ शिशिर मिश्र ने छात्रों को सफलता के लिए सकारात्मक सोंच व दृढ़ इच्छाशक्ति का मंत्र दिया, तो महिला कार्य प्रमुख ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक परिवर्तनों एवं स्वास्थ्य के विषय को समझाते हुए आयुवर्ग में कैरियर निर्धारण के पक्ष पर भी प्रकाश डाला। प्रचार्य रजनीश श्रीवास्तव एवं विभागाध्यक्ष अवनीश शुक्ल ने कोविड काल मे फार्मासिस्टों के महत्व का परिचय कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं वक्ता आरोग्य भारती अवध प्रान्त के सहसचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य सेनानी की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी भूमिका चिकित्सकों जितनी ही महत्वपूर्ण है क्योंकि चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीजों के लिए औषधीय खुराक का निर्धारण, पुनरावृत्ति, सेवन के तरीके, परहेज आदि की जानकारी देने से लेकर औषधीय प्रबंधन, भिन्न स्रोतों से प्राप्त तत्वों से मानक अनुरूप औषधीय निर्माण एवं अनुसंधान तक इनकी सेवा का विस्तार है।आरोग्य भारती के भिन्न आयामो के परिचय देने के साथ फार्मासिस्टों की सामाजिक भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ त्रिपाठी ने कहा मरीजों का सर्वाधिक सहज संवाद आपके साथ होता है अतः सामाजिक एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य रक्षा में बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने व अन्य को बचाव की जानकारी देकर हम स्वस्थ रक्षक की तरह सेवा कर सकते हैं।
संस्थान के सचिव डॉ अवधेश वर्मा ने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति वर्मा ने किया। इसके बाद पोस्टर रंगोली एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं निदेशक डॉ संजय कुशवाह ने आरोग्य भारती के डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ कल्पना कुशवाह, डॉ शिशिर मिश्र, डॉ प्रभा व जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्राध्यापक रणविजय, प्रेमप्रसाद, उमेशचन्द्र, विपुल सिंह, जगदीश प्रसाद, ज्योति वैश, आलोक मिश्र, राकेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज, मोनिका, अंशिका, एवं समस्त फार्मेसी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह

Tue Sep 26 , 2023
अयोध्या :——-निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement