अयोध्या।कोरोना महामारी/आपदा के रोक-थाम में बलरामपुर फाउण्डेशन की अहम सामाजिक भूमिका

 ब्यूरो अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल इकाई रौजागांव के सघन प्रयासों के अन्तर्गत बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा विगत वर्ष महामारी की प्रथम कोरोना लहर की भांति ही सामाजिक जिम्मेदारी एवं शासन नीति व वैश्विक दायित्वों का अनुसरण करते हुए महामारी की दूसरी लहर में बलरामपुर फाउण्डेशन के सहयोग एवं यूनिट हेड निष्काम गुप्ता के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता के 1000 अदद मास्क,100 अदद फेस शील्ड(Face shields)उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह को ससम्मान जन सामान्य में वितरण हेतु उप्लब्ध कराया। 

महामारी के विस्तार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए संम्पूर्ण ग्राम पंचायत भेलसर के गली मोहल्ले,निकट सहकारी संस्था,स्थानीय संचालित शिक्षण संस्थान,स्थानीय पशु शाला,ग्राम सचिवालय भेलसर,एवम सामुदायिक शौचालय भेलसर,विकास खण्ड रूदौली तथा निकट के अन्य सार्वजनिक स्थलों का सघन सेनिटेशन कराया गया है।स्थलीय उत्तमता की निगरानी एवं दिशा निर्देशन कारखाना प्रबंधक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ और कहा गया है कि क्षेत्र में महामारी के शून्य होने तक बलरामपुर फाउण्डेशन का प्रयास निरंतर संचालित रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।लॉकडाउन के चलते कन्या की शादी में सोसाइटी ने मदद हेतु बढ़ाया हाथ

Sat May 22 , 2021
ब्यूरो अयोध्या भेलसर(अयोध्या)रुदौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर गाँव में पत्रकार मुनीर अहमद की बेटी सुहाना बानो की शादी 22 मई 2021 को तय है।लॉकडाउन की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई।बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कि आखिर बेटी की शादी कैसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement