अयोध्या।आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

थोडी बारिश होने पर भी लोगों के घरों में भर जाता है पानी 

ब्यूरो अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)बुधवार को आई तेज़ आंधी व बारिश सर जनजाति अस्तव्यस्त हो गया।आंधी से जहा एक ओर आम की फसल को नुकसान हुआ वहीं दूसरी ओर आंधी की वजह से गुल हुई विधुत सप्लाई से क्षेत्र के लोगो को सारी रात अंधेरे में काटनी पड़ी।

रुदौली के कजियाना में स्थित झिलीतारा तालाब की खुदाई कर सफाई न होने के कारण जरा सी बारिश होने पर टेढ़ी बाजार सहित अन्य मोहल्लों की सड़कों व घरों में गन्दा पानी भर जाता है।मोहल्ला वासी काफी मशक्कत कर अपने अपने घरों को सफाई करते हैं।नगर पालिका परिषद रुदौली की उदासीनता के कारण कजियाना वार्ड में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।मोहल्लावासी आयुष्मान गुप्ता का कहना है कि जब पहली बारिश में यह हाल है तो अभी पूरी बारिश पड़ी है। वहीं कजियाना व पूरेजामी वार्ड के नालों की सफाई न होने से सिनेमा हॉल की रोड,जानवर अस्पताल,रुदौली कोतवाली आदि में भी जल भराव होने की पूरी सम्भावना है।विदित हो कि झिलीतारा तालाब से दूसरे तालाब में जल निकासी के लिए बनाई गई पुलिया पूरी तरह बंद है जिससे एक तालाब से दूसरे तालाब को जल निकासी नहीं हो पा रही है।विदित हो कि नपा प्रशासन से झिलीतारा तालाब की सफाई व खुदाई को लेकर रुदौली के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अजय कुमार गुप्ता बराबर मांग कर रहे थे।तहसील दिवस में विधायक रामचंद्र यादव की संस्तुति अजय गुप्ता की मांग पर जिलाधिकारी अनुज झा ने रुदौली ईओ को आदेशित किया था कि झिलीतारा तालाब सफाई की कार्य योजना बना कर उनसे स्वीकृत लेकर 1 अप्रैल 2020 से डीएम की उपस्थिति में तालाब की सफाई कार्य का शुभारंभ करा दें।लॉकडाउन लग जाने के कारण यह महत्वपूर्ण कार्य विलंबित होता गया।ईओ रणविजय सिंह ने बताया कि तालाब की सफाई के लिए अवर अभियंता द्वारा सर्वे करा कर इस्टीमेट आदि तैयार हो गया है।अखबारों में टेंडर भी झिलीतारा तालाब की सफाई को लेकर प्रकाशन किया जा चुुका है। लेकिन अभी तक नगर पालिका प्रशासन के द्वारा प्राचीन झिलीतारा तालाब की सफाई को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।डीएम व एसएसपी ने रुदौली क्षेत्र का भृमण कर लिया लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा

Fri May 14 , 2021
सीएचसी रूदौली का किया निरीक्षण तथा अनावश्यक घूम रहे लोगो पर की कार्यवाही ब्यूरो अयोध्या। भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी अनुज़ कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को रुदौली क्षेत्र का भृमण कर लाकडाउन व कोविड -19 प्रोटाकाल का जायजा लिया साथ ही जिलाधिकारी ने सीएचसी रुदौली का भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement