अयोध्या:शिक्षक दिवस पर दि आयुष्मान फाउंडेशन के बैनर तले चलने वाले बाल संस्कार केंद्रों के अध्यापकों और फाउंडेशन से जुड़े अध्यापको को किया गया सम्मानित

ब्रेकिंग
.
अयोध्या पंकज पाठक
8737059991

दि आयुष्मान फाउंडेशन के बैनर तले चलने वाले बाल संस्कार केंद्रो के माध्यम से गांव-गांव गरीब बच्चो को शिक्षा देने वाले अध्यापकों का शिक्षक दिवस पर फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय पर माला पहना कर स्वागत और डायरी पेन दे कर सबका सम्मान किया गया | इस मौके पर गोविंदा बाल संस्कार केन्द्र ( सोहावल गांव ) के अध्यापक विशाल रावत जी उनके सहयोगी अध्यापक अर्जुन रावत जी, सुचित्तागंज बाल संस्कार केन्द्र ( सुचित्तागंज बाजार मस्जिद रोड ) के अध्यापक शुभम पटेल जी व उनके दो सहयोगी आर्यन कौशल जी , अविनाश रावत जी , अरविंद बाल संस्कार केन्द्र ( विशुहिया खिरौनी ) के अध्यापक अरविंद रावत जी, आलोक बाल संस्कार केन्द्र ( सहजौरा बड़ागांव ) के अध्यापक आलोक निर्मल जी, पायनियर कम्प्य़ूटर इंस्टीट्यूट ( सोहावल चौराहा ) के संचालक/अध्यापक रिंकू चौहान जी, प्रिया एजुकेशन सेंटर ( सोहावल बाजार ) के संचालक/अध्यापक अविनाश चंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया | इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि घरो में रखे कापी / किताबों को हमे दान करें | जिससे इनका इस्तेमाल केंद्रो पर पढ़ने वाले गरीब बच्चे कर सके |
अध्यक्ष / संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने कहा कि जीवन देने वाले माता- पिता से भी बड़ा मार्गदर्शक सिर्फ एक गुरु ही होता है | जिनके उचित मार्गदर्शन से जीवन की दशा- दिशा बदल जाती हैं | इस कार्यक्रम में सुरेश सिंह बाबा, मो. फहीम, बादल सैनी, अनुभव पांडेय, अंकुश गुप्ता व नूर आलम मौजूद रहे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर अमित परिवार द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया

Sun Sep 5 , 2021
.अयोध्या पंकज पाठक8737059991.शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर अमित परिवार द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.शिक्षक दिवस पर आज अमित कोचिंग सेंटर(अमित परिवार) शिक्षक दिवस कार्यक्रम की अध्यछता रामसागर यादव प्रबंधक जय गणेश महिला महाविद्यालय ने किया मुख्य अतिथि सेवानिवृत डीएम स्टोनों रामसूरत यादव व राजनरायन यादव एडवोकेट रहे […]

You May Like

Breaking News

advertisement